Jos Buttler के बाद कौन बनेगा इंग्लिश टीम का कप्तान, इन तीन खिलाड़ियों में रहेगी जंग
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जॉस बटलर ने इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तानी छोड़ दी है. इसके बाद अब कौन संभालेगा टीम की कमान. इस रेस में इंग्लिश टीम के तीन खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इसी बीच टीम के कप्तान जॉस बटलर ने टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला खेलने से पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला उनका इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि उनके बाद अब टीम की कमान कौन संभालेगा. वनडे और टी20 में टीम की कप्तानी के लिए अब तीन खिलाड़ियों के लिए बीच रेस लगेगी.
🚨 JOS BUTTLER STEPPED DOWN AS ENGLAND CAPTAIN 🚨 pic.twitter.com/8zKwiJPJ5c
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 28, 2025
हैरी ब्रूक संभाल सकते हैं टीम की कमान
हैरी ब्रूक चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लिश टीम के उपकप्तान हैं. जॉस बटलर के कप्तानी छोड़ने के बाद वो टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. बीते सालों में टीम के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. ब्रूक इंग्लैंड के एक उभरते हुए सितारे हैं ऐसे में उनकी कप्तानी पर दावेदारी मजबूत नजर आ रही है. इंग्लैंड के लिए 25 मैचों में उन्होंने 797 रन बनाए हैं और उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.
BREAKING: Jos Buttler has stood down as England white-ball captain, following his side's Champions Trophy exit 🚨 pic.twitter.com/BQ5yiy4yTa
---Advertisement---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 28, 2025
लिविंगस्टन को मिल सकता है अनुभव का फायदा
इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन टीम में अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. उनको कप्तानी का कोई खास अनुभव तो नहीं है लेकिन वो छोटे फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम के लिए काफी समय से खेल रहे हैं. लिविंगस्टन बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कमाल करने का दम रखते हैं और वो टीम के खिलाड़ियों से वाकिफ हैं.
डकेट भी हैं कप्तानी का विकल्प
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को भी टीम की कमान सौंपी जा सकती है. डकेट बीते काफी समय से टीम लिए काफी रन बना चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वनडे में डकेट इंग्लैंड के लिए 50 से भी ज्यादा की औसत से रन बना रहे हैं. उन्होंने 21 पारियों में 1034 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़िए- IML 2025: वही जोश, वही रफ्तार, 47 साल के कुमार संगकारा ने डाइव लगाकर बचाया चौका, देखें VIDEO