IPL 2025: 17 मई से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 के दूसरे चरण के लिए आरसीबी के साथ स्टार तेज गेंदबाज जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस पूरे सीजन इस तेज गेंदबाज में अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम को सफलता दिलाई है. अभी तक खेले 10 मैचों में वो 18 विकेट हासिल कर चुके हैं और इस खिलाड़ी की वापसी आरसीबी के लिए अहम साबित हो सकती है.
हेजलवुड का वापस लौटना हुआ तय
सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन आरसीबी के सबसे सफल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापसी के लिए तैयार हैं. वो बचे हुए मैचों के लिए टीम के जुड़ रहे हैं. उनकी वापसी टीम में नया जोश भरने का काम करेगी क्योंकि इस सीजन उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है वो बेहद ही शानदार है. वो किस दिन तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे ये अभी तक तय नहीं हो पाया है.
🚨 HAZLEWOOD COMING FOR IPL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2025
– Josh Hazlewood will join RCB for the remainder of IPL 2025. (Vishesh Roy). pic.twitter.com/l2dVt1MGu4
इससे पहले खबरें सामने आ रही थी कि वो अपनी फिटनेस और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए भारत वापस नहीं लौटेंगे. इसी के साथ आरसीबी के सभी विदेशी खिलाड़ी एक बार फिर से टीम से जुड़ रहे हैं और इस बार टीम खिताब जीत की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है.
दूसरे पायदान पर आरसीबी
मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आरसीबी दूसरे पायदान पर है. इस सीजन खेले 11 मैचों में से टी मने 8 में जीत हासिल की है तो वहीं केवल 3 मैचों में हार का सामना किया है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक टीम के लिए खिलाड़ियों ने खास प्रदर्शन किया है. दूसरे चरण से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों का वापस जुड़ना बड़ी खुशखबरी है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 के बीच इस लीग में वापस लौटे बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन, 8 साल बाद लिया यू-टर्न