‘बस एक बात कहना चाहता हूं…’, ऋषभ पंत ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट, शेयर किया इमोशनल वीडियो
Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी इंजरी को लेकर फैंस के साथ एक मैसेज शेयर किया है. उन्हें 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर पर लग गई थी, जिससे उनकी पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. इस चोट के कारण उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा था.
अब पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि उनके पैर से हार्ड कास्ट हटा दिया गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में कास्ट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘कम से कम हार्ड कास्ट उतर गया, ये एक पॉजिटिव बात है.’
पंत ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट
पंत ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ तस्वीरें और एक भावुक मैसेज भी लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, बस एक बात कहना चाहता हूं जो मैं समझता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने पहले कितना दर्द सहा है, अगर आपको दोबारा चोट लगती है तो दर्द उतना ही होता है, यह पक्का है. बस सीमा पार हो जाती है और आपको खुद को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया पता चल जाती है. इसलिए पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है, खुद को प्रेरित करना बहुत कारगर होता है. खुद पर भरोसा रखें और उस दिशा में काम करते रहें जिस दिशा में आप अपनी जिंदगी ले जाना चाहते हैं, क्योंकि जो आपको मारता नहीं है, वही आपको आखिर में मजबूत बनाता है.’
इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड का दौरा शानदार रहा. उन्होंने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 479 रन बनाए. इस दौरान पंत के बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले. हालांकि, आखिरी मैच से पहले ही पंत चोटिल हो गए, जिस कारण उन्हें आखिरी मैच में बाहर बैठना पड़ा. पंत ने भारत के लिए अब तक 47 टेस्ट मैचों में 3427 रन, 31 वनडे में 871 रन और 76 टी20 इंटरनेशनल में 1209 रन बनाए हैं.