Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. इसी बीच भारत के टीम कॉम्बिनेशन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दोनों ही मैचों में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और दोनों ही पारियों में वो फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उनके बैटिंग ऑर्डर पर सवाल खड़ा हो रहा है. उनकी जगह अक्षर पटेल को ऊपर भेजा जा रहा है.
के श्रीकांत ने खड़े किए सवाल
भारत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर के श्रीकांत ने टीम इंडिया की इस बैटिंग ऑर्डर पर नाराजगी जताई है. उनके मुताबिक केएल राहुल को बैटिंग ऑर्डर में निचले क्रम में भेजना कोई रणनीति नहीं हो सकती है. ये केएल राहुल के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट उनकी पोजीशन के बारे में क्या सोच रहा है. उनके अलावा रवि शास्त्री ने भी ऋषभ पंत के बेंच पर बैठने पर सवाल खड़े किए.
अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखें
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कैसे पार होगी ये मुश्किल?