The Hundred: फिर एक टीम में आए विलियमसन और वॉर्नर, 25 दिन तक बल्ले से मचाएंगे तबाही
The Hundred: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर एक ही टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. विलियमसन और वॉर्नर के एक साथ मैदान पर देख फैंस को सनराइजर्स हैदराबाद की यादें ताजा हो गईं हैं.

The Hundred: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर एक बार फिर एक ही टीम में साथ खेलते नजर आएंगे. विलियमसन और वॉर्नर ने फैंस को उन दिनों की याद दिला दी है, जब वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते थे और मैदान पर अपने बल्ले से कहर मचाते थे.
अब ये दोनों दिग्गज इंग्लैंड में खेली जाने वाली टी20 फ्रेंचाइजी लीग The Hundred में तहलका मचाने को तैयार हैं. फैंस को फिर से उनके बल्ले से चौकों-छक्कों की बौछार की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं विलियमसन और वॉर्नर को द हंड्रेड में किस टीम के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
फिर एक साथ दिखेंगे विलियमसन-वॉर्नर
दरअसल, डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन को द हंड्रेड 2025 सीजन के लिए लंदन स्पिरिट (London Spirit) टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है. इन दोनों दिग्गजों को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि ये सिर्फ रन नहीं बनाते, बल्कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीमों की बखियां उखेड़ देते हैं.
वॉर्नर जहां आक्रामक बल्लेबाजी और पॉवर हिटिंग में माहिर हैं, तो वहीं विलियमसन क्लास और तकनीकी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हैं. बता दें कि, 5 अगस्त से द हंड्रेड 2025 सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसका फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. यानी अगले 25 दिन तक वॉर्नर और विलियमसन अपने बल्ले से तबाही मचाते नजर आने वाले हैं.
KANE WILLIAMSON AND DAVID WARNER WALKING OUT TOGETHER.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2025
– A nostalgia for SRH fans! 🥹 pic.twitter.com/5VG7Mgqd97
SRH के लिए मचा चुके हैं धमाल
गौरतलब है कि वॉर्नर और विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं. विलियमसन साल 2015 से 2022 तक SRH टीम के लिए खेला, तो वहीं वॉर्नर 2014 से 2021 सीजन तक टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया. विलियमसन 2018 सीजन के टॉर रन स्कोरर थे और टीम के लिए 735 रन बनाए थे.
वहीं, वॉर्नर 2015, 2016 और 2016 आईपीएल सीजन में टॉप रन स्कोरर थे, जिसमें उन्होंने SRH के लिए 562, 641 और 692 रन बनाए थे. अब जब वॉर्नर और विलियमसन फिर से एक ही टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे तो IPL फैंस की यादें ताजा हो जाएगी. इन दोनों दिग्गजों के साथ में होने से मैदान पर भरपूर रोमांच और मनोरंजन देखने को मिलने वाला है.
David Warner and Kane Williamson are in the house! 🚨#TheHundred pic.twitter.com/ScC0c4er9S
— The Hundred (@thehundred) August 5, 2025
लंदन स्पिरिट टीम
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड, कप्तान), जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), डैनियल वॉरल, रिचर्ड ग्लीसन, ल्यूक वुड, ओली स्टोन, एश्टन टर्नर (ऑस्ट्रेलिया), ओली पोप, जाफर चौहान, कीटन जेनिंग्स, वेन मैडसेन, सीन डिक्सन, रयान हिगिंस
द हंड्रेड 2025 का पूरा शेड्यूल
5 अगस्त (मंगलवार): लंदन स्पिरिट बनाम ओवल इनविंसिबल्स – रात 11:00 बजे
6 अगस्त (बुधवार): मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम सदर्न ब्रेव – रात 11:00 बजे
7 अगस्त (गुरुवार): नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम वेल्श फायर – रात 11:00 बजे
8 अगस्त (शुक्रवार): बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स – रात 11:00 बजे
9 अगस्त (शनिवार): ओवल इनविंसिबल्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स – शाम 7:00 बजे
9 अगस्त (शनिवार): वेल्श फायर बनाम लंदन स्पिरिट – रात 10:30 बजे
10 अगस्त (रविवार): सदर्न ब्रेव बनाम बर्मिंघम फीनिक्स – शाम 7:00 बजे
10 अगस्त (रविवार): ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स – रात 10:30 बजे
11 अगस्त (सोमवार): मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम लंदन स्पिरिट – रात 11:00 बजे
12 अगस्त (मंगलवार): बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ओवल इनविंसिबल्स – रात 11:00 बजे
13 अगस्त (बुधवार): सदर्न ब्रेव बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स – शाम 7:30 बजे
13 अगस्त (बुधवार): वेल्श फायर बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स – रात 11:00 बजे
14 अगस्त (गुरुवार): लंदन स्पिरिट बनाम ट्रेंट रॉकेट्स – रात 11:00 बजे
15 अगस्त (शुक्रवार): नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्स – रात 11:00 बजे
16 अगस्त (शनिवार): ट्रेंट रॉकेट्स बनाम सदर्न ब्रेव – शाम 7:00 बजे
16 अगस्त (शनिवार): ओवल इनविंसिबल्स बनाम वेल्श फायर – रात 10:30 बजे
17 अगस्त (रविवार): मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स – शाम 7:00 बजे
17 अगस्त (रविवार): बर्मिंघम फीनिक्स बनाम लंदन स्पिरिट – रात 10:30 बजे
18 अगस्त (सोमवार): सदर्न ब्रेव बनाम ओवल इनविंसिबल्स – रात 11:00 बजे
19 अगस्त (मंगलवार): ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स – रात 11:00 बजे
20 अगस्त (बुधवार): वेल्श फायर बनाम सदर्न ब्रेव – रात 7:30 बजे
20 अगस्त (बुधवार): लंदन स्पिरिट बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स – रात 11:00 बजे
21 अगस्त (गुरुवार): ओवल इनविंसिबल्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स – रात 11:00 बजे
22 अगस्त (शुक्रवार): बर्मिंघम फीनिक्स बनाम वेल्श फायर – रात 11:00 बजे
23 अगस्त (शनिवार): नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम ओवल इनविंसिबल्स – रात 7:00 बजे
23 अगस्त (शनिवार): लंदन स्पिरिट बनाम सदर्न ब्रेव – रात 10:30 बजे
24 अगस्त (रविवार): वेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्स – शाम 7:00 बजे
24 अगस्त (रविवार): मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्स – रात 10:30 बजे
25 अगस्त (सोमवार): ओवल इनविंसिबल्स बनाम लंदन स्पिरिट – रात 11:00 बजे
26 अगस्त (मंगलवार): नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स – रात 11:00 बजे
27 अगस्त (बुधवार): ट्रेंट रॉकेट्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्स – रात 11:00 बजे
28 अगस्त (गुरुवार): सदर्न ब्रेव बनाम वेल्श फायर – रात 11:00 बजे
30 अगस्त (शनिवार): एलिमिनेटर – रात 10:30 बजे
31 अगस्त (रविवार): फाइनल – रात 10:30 बजे