---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल से लिया रिटायरमेंट

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ये फैसला लेकर हर किसी को चौंका दिया. हालांकि वो टेस्ट और वनडे में अभी भी अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे.

Kane Williamson
Kane Williamson

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वो अब टीम के लिए आगामी वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे. अगले साल 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है और उससे पहले विलियमसन का ये फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बड़ा झटका कही जा सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने केवल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया है और वो वनडे टेस्ट में अभी भी अपने बल्ले का दम दिखाते हुए नजर आएंगे.

इस फैसले पर क्या बोले विलियमसन?

केन विलियमसन ने अपने इस फैसले को लेकर बताया, “ये कुछ ऐसा है जिसका हिस्सा मैं हमेशा ही रहना चाहूंगा. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं इतनी सारी यादों और अनुभवों के लिए. मेर और मेरी टीम के लिए यही सही समय है. मेरे इस फैसले से टीम को आगे बढ़ने में क्लियरिटी मिलेगी और टीम का मेजर फोकस अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप होगा. यहां टी20 क्रिकेट में बहुत टैलेंट है और अब उनके लिए क्रिकेट में आने का यही सही समय होगा ताकि वो विश्व कप के लिए तैयार हो सके. मिच कमाल के कप्तान और लीडर हैं.”

विलियमसन का टी20 इंटरनेशनल करियर

केन विलियमसन ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में टीम के लिए 93 टी20 मुकाबले खेले, जिसकी 90 पारियों में उन्होंने 35.44 की शानदार औसत से 2575 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक भी निकले हैं. साल 2016 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 75 टी20 मुकाबले खेले और विश्व स्तर पर कमाल का प्रदर्शन किया. आगामी विश्व कप से पहले उनका टीम में न होना कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके भारतीय खिलाड़ी का निधन, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत 

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.