Kane Williamson PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में कराची के मैदान पर कुछ ऐसा घटा है, जो छह साल में पहली बार हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में लाजवाब फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन ने हर किसी का दिल तोड़ दिया।
विलियमसन से कीवी टीम को बड़ी पारी की आस थी, लेकिन पूर्व कप्तान की पारी का अंत सिर्फ 2 गेंदों में हो गया। विलियमसन बड़ी मुश्किल से अपना खाता ही खोल सके और उन्हें नसीम शाह ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही साल 2019 से वनडे क्रिकेट में चलते आ रहे विलियमसन के गजब के रिकॉर्ड पर भी फुल स्टॉप लग गया।
2019 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
टॉस गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। कॉनवे बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 10 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे केन विलियमसन। हर कोई विलियमसन से ट्राई-सीरीज की तरह ही एक और धांसू पारी की उम्मीद लगाए बैठा था।
हालांकि, न्यूजीलैंड का अनुभवी बल्लेबाज बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। विलियमसन सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। वनडे क्रिकेट में विलियमसन 2,237 दिन और 36 पारियों बाद सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। इससे पहले पूर्व कीवी कप्तान एकदिवसीय क्रिकेट में लास्ट बार सिंगल डिजिट स्कोर पर जनवरी 2019 में आउट हुए थे।
ट्राई-सीरीज में जमकर बोला था बल्ला
केन विलियमसन का प्रदर्शन ट्राई-सीरीज में जमकर बोला था। विलियमसन ने 3 मैचों में 112 के औसत से खेलते हुए 225 रन ठोके थे। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा था। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 113 गेंदों पर 133 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। ट्राई-सीरीज के खिताबी मुकाबले में विलियमसन ने 34 रन का योगदान दिया था।
न्यूजीलैंड को लगे शुरुआती झटके
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवोन कॉनवे सस्ते में पवेलियन लौटे और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन को सिर्फ एक रन के स्कोर पर नसीम शाह ने चलता किया।
वहीं, डेरिल मिचेल भी 10 रन बनाने के बाद टीम को मझधार में छोड़कर हैरिस रऊफ की गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को आसान सा कैच देकर आउट हुए। हालांकि, विल यंग और टॉम लाथम की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लिया है। विल यंग ने शानदार शतकीय पारी खेली।