---Advertisement---

क्रिकेट

2237 दिन और 36 पारियां… 2019 के बाद केन विलियमसन संग पहली बार हुआ ऐसा, कराची में नहीं चला बल्ला

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में केन विलियमसन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। विलियमसन को नसीम शाह ने महज एक रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।

Kane Williamson

Kane Williamson PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में कराची के मैदान पर कुछ ऐसा घटा है, जो छह साल में पहली बार हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में लाजवाब फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन ने हर किसी का दिल तोड़ दिया।

विलियमसन से कीवी टीम को बड़ी पारी की आस थी, लेकिन पूर्व कप्तान की पारी का अंत सिर्फ 2 गेंदों में हो गया। विलियमसन बड़ी मुश्किल से अपना खाता ही खोल सके और उन्हें नसीम शाह ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही साल 2019 से वनडे क्रिकेट में चलते आ रहे विलियमसन के गजब के रिकॉर्ड पर भी फुल स्टॉप लग गया।

---Advertisement---

2019 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

टॉस गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। कॉनवे बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 10 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे केन विलियमसन। हर कोई विलियमसन से ट्राई-सीरीज की तरह ही एक और धांसू पारी की उम्मीद लगाए बैठा था।

हालांकि, न्यूजीलैंड का अनुभवी बल्लेबाज बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। विलियमसन सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। वनडे क्रिकेट में विलियमसन 2,237 दिन और 36 पारियों बाद सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। इससे पहले पूर्व कीवी कप्तान एकदिवसीय क्रिकेट में लास्ट बार सिंगल डिजिट स्कोर पर जनवरी 2019 में आउट हुए थे।

---Advertisement---

ट्राई-सीरीज में जमकर बोला था बल्ला

केन विलियमसन का प्रदर्शन ट्राई-सीरीज में जमकर बोला था। विलियमसन ने 3 मैचों में 112 के औसत से खेलते हुए 225 रन ठोके थे। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा था। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 113 गेंदों पर 133 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। ट्राई-सीरीज के खिताबी मुकाबले में विलियमसन ने 34 रन का योगदान दिया था।

न्यूजीलैंड को लगे शुरुआती झटके

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवोन कॉनवे सस्ते में पवेलियन लौटे और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन को सिर्फ एक रन के स्कोर पर नसीम शाह ने चलता किया।

वहीं, डेरिल मिचेल भी 10 रन बनाने के बाद टीम को मझधार में छोड़कर हैरिस रऊफ की गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को आसान सा कैच देकर आउट हुए। हालांकि, विल यंग और टॉम लाथम की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लिया है। विल यंग ने शानदार शतकीय पारी खेली।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

CSK vs PBKS Live Score: पंजाब को लगा पहला झटका, प्रियांस आर्या लौटे पवेलियन

Apr 30, 2025
CSK vs PBKS
  • 22:08 (IST) 30 Apr 2025

    पंजाब को लगा पहला झटका

  • 21:47 (IST) 30 Apr 2025

    पंजाब किंग्स की पारी शुरू

  • 21:35 (IST) 30 Apr 2025

    190 पर ढेर CSK की टीम

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया है. मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

View All Shorts