---Advertisement---

क्रिकेट

केन विलियमसन ने बताए भविष्य के ‘FAB 5’, टीम इंडिया के शामिल हैं ये दो नाम

केन विलियमसन ने अगली पीढ़ी के ‘Fab Four’ पर अपनी राय रखते हुए पांच युवा क्रिकेटरों को चुना, जिनमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे दो भारतीय सितारे भी शामिल हैं.

Kane

Kane Williamson Picks His Future FAB 5: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा समय के ‘फैब फोर’ का हिस्सा रहे केन विलियमसन ने हाल ही में TOI को दिए एक इंटरव्यू में अगली पीढ़ी के क्रिकेट सुपरस्टार्स को लेकर अपनी राय साझा की. जब उनसे पूछा गया कि उनके अनुसार अगली पीढ़ी का ‘Fab Four’ कौन हो सकता है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए पांच नाम गिनाए, जिनमें दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल थे.

विलियमसन ने जिन पांच खिलाड़ियों के नाम लिए, उसमें- यशस्वी जायसवाल (भारत), शुभमन गिल (भारत), रचिन रविंद्र (न्यूज़ीलैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), और कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया) शामिल हैं.

---Advertisement---

विलियमसन मौजूदा फैब फोर का हिस्सा

विलियमसन का ये बयान इसलिए भी खास है क्योंकि वह खुद विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे दिग्गजों के साथ मौजूदा Fab Four का हिस्सा माने जाते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 54.9 की औसत के साथ 9,276 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक भी शामिल हैं.

---Advertisement---

1. यशस्वी जायसवाल (भारत)

तेज उभार वाला यह युवा ओपनर टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत से सबका ध्यान खींच चुका है. उनकी शांत बल्लेबाज़ी शैली और आक्रामक स्ट्रोक्स ने उन्हें शीर्ष क्रम का मजबूत स्तंभ बना दिया है. टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे यशस्वी अब तक वनडे में डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन हर फॉर्मेट में खुद को साबित करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 52.9 की औसत से 1,798 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल है.

2. शुभमन गिल (भारत)

गिल की क्लासिकल बल्लेबाज़ी और हर फॉर्मेट में खेलने की काबिलियत उन्हें टीम इंडिया का भविष्य बनाती है. भले ही उन्होंने टेस्ट में अपनी सफेद गेंद जैसी चमक नहीं दिखाई हो, लेकिन वनडे और टी20 में वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और भविष्य के लिमिटेड ओवर्स कप्तान माने जा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 35 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक भी शामिल है.

3. रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के बहुप्रतिभाशाली ऑलराउंडर रचिन रविंद्र धीरे-धीरे टीम के अहम खिलाड़ी बनते जा रहे हैं. बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की उनकी क्षमता उन्हें तीनों फॉर्मेट में एक बहुमूल्य खिलाड़ी बनाती है. रचिन रवींद्र ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 37.8 की औसत से 1,057 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक भी शामिल है.

4. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में ‘बैजबॉल’ रणनीति के प्रतीक बन चुके हैं. उनकी तेज तर्रार शैली और आत्मविश्वास ने उन्हें इंग्लैंड की सफेद गेंद टीम का नया कप्तान भी बना दिया है, जो उनके नेतृत्व कौशल को भी दर्शाता है. उन्होंने अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 58.5 की औसत से 2,281 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक भी शामिल है.

5. कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)

भले ही कैमरून ग्रीन को हाल ही में कुछ चोटों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ऑलराउंडर्स में शामिल हैं. बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी ग्रीन मैच का रुख बदल सकते हैं. पूरी फिटनेस में आने के बाद वह किसी भी टीम के लिए ‘गेम-चेंजर’ साबित हो सकते हैं. उन्होंने अब तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 36.2 औसत से 1,377 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: श्रेयस अय्यर अपनी टीम में कर सकते हैं बदलाव, आरसीबी की प्लेइंग 11 पर है सबकी नजर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Hasan Ali
क्रिकेट

पाकिस्तान टीम से बाहर चले रहे खिलाड़ी ने PSL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज

PSL 2025 के 8वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह PSL के इतिहस में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

View All Shorts