---Advertisement---

 
क्रिकेट

केन विलियमसन ने बाउंड्री पर लपका हैरतअंगेज कैच, देख के आप भी रह जाएंगे दंग

T20 Blast League: इंग्लैंड में खेली जा रहे टूर्नामेंट में एक 34 साल के खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन के करीब कमाल का कैच लपका. इस कैच को देख हर कोई हैरान नजर आया और खिलाड़ी की जमकर तारीफ हुई. आइए आपको भी दिखाते हैं ये कमाल का कैच.

Vitality T20 Blast League
Vitality T20 Blast League

T20 Blast 2025: इंग्लैंड में इस समय में इस समय क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है. इस समर सीजन में कई सीरीज और टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं. इसी में से एक वाइटेलिटी टी20 ब्लास्ट लीग भी है. आईपीएल की तर्ज पर ही शुरू हुई इस लीग में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी खेलते हैं. लीग के इस सीजन में भी कमाल के मैच देखने को मिल रहे हैं और ये लीग दुनियाभर से क्रिकेट फैंस को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. सरे और मिडिलसेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक 34 साल के खिलाड़ी ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए शानदार कैच पकड़ा. इस कैच को जिसने भी देखा वो खिलाड़ी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाया. ये कमाल का कैच पकड़ने वाला खिलाड़ी कौन है आइए आपको बताते हैं. 

बाउंड्री पर विलियमसन का कैच

मैच की दूसरी पारी में जब सरे की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जेसन रॉय ने एक कमाल का शॉट खेला. शॉट को देखकर हर किसी को यही लगा कि गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार जाकर ही गिरेगी लेकिन केन विलियमसन ने ऐसा नहीं होने दिया. लॉन्ग ऑफ से दौड़ते हुए वो गेंद की तरफ आए और शानदार कैच पकड़ा. इस दौरान वो बाउंड्री रोप से टच होने ही वाले थे कि उन्होंने खुद का बैलेंस बनाया और इस कैच को अंजाम दिया. जेसन रॉय 4 गेंदों का सामना करते हुए केवल 1 रन ही बना पाए. 

विलियमसन की टीम को मिली हार

मिडिलसेक्स बनाम सरे के इस मुकाबले में सरे ने बाजी मारी और 8 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच में सरे पहले बल्लेबाजी करने उतरी और विल जैक्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 189 रन बनाए. मिडिलसेक्स की तरफ से गेंदबाजी में रियान हिगिन्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. 

---Advertisement---

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मिडिलसेक्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन ही बना पाई. स्टीफ़न एस्केनज़ी के अर्धशतक के दम पर टीम ने मैच जीतने की हर कोशिश की लेकिन अंत में सरे के गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज जीत हासिल नहीं कर पाए. केन विलियमसन इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 13 गेंदों में महज 16 रन बनाकर विल जैक्स का शिकार बने. सरे के लिए ये इस सीजन का 13वां मुकाबला था जिसमें टीम ने 10वीं जीत हासिल की है तो वहीं मिडिलसेक्स लीग में नीचे से दूसरे पायदान पर है. 

ये भी पढ़िए- India Women vs England Women: 20 साल पुराना महारिकॉर्ड टूटा, टीम इंडिया के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.