टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित की फॉर्म क्रिकेट जगत में हर किसी के लिए मुद्दा बन चुकी है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा में मुंबई की तरफ से जम्मू कश्मीर के खिलाफ 9 साल बाद वापसी की और दोनों ही परियों में फ्लॉप रहे. दिल्ली की तरफ से खेलने उतरे विराट भी मैच में केवल 6 रन ही बना पाए थे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को दोनों ही खिलाड़ियों का इतने सालों के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करना कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने दोनों के लिए ही बड़ी बात कही है.
कपिल देव ने दिया दो टूक बयान
पूर्व दिग्गज कपिल देव ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी इतने सालों के बाद वापसी पर जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा, “अगर हम विराट और रोहित की बात करें तो 12 साल बाद रणजी मैच खेलना कैसे सही हो सकता है? ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिख रहा है. चाहे वो रन बनाए या ना बनाए उससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. मेरा सवाल ये है कि, अगर हम जीत जाते, कोहली और रोहित रन बना लेते तब भी क्या वो रणजी में खेलते? परफॉर्मेंस को ना देखते हुए हमें एक मजबूत सिस्टम बनाने की जरूरत है.”
बीसीसीआई के फैमली प्लान पर बोले कपिल देव
इसके अलावा बीसीसीआई ने फैमली को टूर पर साथ ले जाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. इसको लेकर कपिल देव ने कहा, “अपनी पत्नियों को टूर पर ले जाना गलत नहीं है लेकिन मुझे ऐसा लगता है अगर टूर एक महीने का हो पहले 20 दिनों के लिए उन्हें दूर रहना चाहिए ताकि खिलाड़ी एक टीम की तरह खेल पाएं. 3-4 महीने के कैंपेन में कम से कम एक महीने तक खिलाड़ियों को अकेला रहना चाहिए टीम के साथ और ट्रैवल भी टीम के साथ ही करना चाहिए. क्रिकेट एक टीम गेम है.”
ये भी पढ़िए- Sri Lanka vs Australia: 14 चौके, 5 छक्के, चैंपियंस ट्रॉफी से लगाया ‘अनमोल’ शतक, ठोके 127 रन