---Advertisement---

 
क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी ने जिसके 1 ओवर में कूटे थे 30 रन, अब उसने 5 छक्के लगाकर गेंदबाजों को रूलाया, देखें VIDEO

Karim Janat 52 run: आईपीएल 2205 में वैभव सूर्यवंशी का तूफान आया था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब शतक ठोका था तो एक गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बटोरे थे. अब इसी खिलाड़ी ने बल्ले से 26 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली और छक्कों की बारिश कर दी.

Karim Janat 52 run
Karim Janat 52 run

Karim Janat 52 run: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का जलवा रहा. राजस्थान के लिए 14 साल के अनजान लड़के ने कई दिग्गज बॉलर्स के होश उड़ाए थे. 18वें सीजन में वैभव ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि सब देखते रह गए. वैभव के तूफान में अफगानिस्तान टीम का एक स्टार ऑलराउंडर भी फंसा था, उसके एक ओवर में वैभव ने 30 रन कूट डाले, ये उस खिलाड़ी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था, क्योंकि वो आईपीएल में अपना पहला ही मैच खेलने उतरा था. जब उसे 30 रन पड़े तो दूसरा मौका नहीं मिला. अब इसी खिलाड़ी ने बल्ले ले जलवा दिखाया है और गेंदबाजों की खूब पिटाई की है.

हम जिसकी बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंड करीम जानत हैं, जो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. शुभमन गिल की कप्तानी में उन्होंने डेब्यू किया था. वैभव के खिलाफ 30 रन लुटाने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला. इन दिनों ये खिलाड़ी अफगानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट ‘श्पगीजा क्रिकेट लीग’ में खेल रहा है. यहां वो बूस्ट डिफेंडर्स टीम का हिस्सा हैं.

---Advertisement---

किसके खिलाफ बनाए 52 रन

20 जुलाई को लीग के मैच नंबर 4 में करीम जानत ने बूस्ट डिफेंडर्स के लिए खेलते हुए स्पीन घर टाइगर्स के खिलाफ 3 चौके और 5 छक्कों के दम पर 52 रन कूटे. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए. उन्होंने विपक्षी टीम के नसीर खान, फरीद अहमद को निशाने पर लिया. करीब की 52 रनों की तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए हैं.

जब वैभव ने करीब को ठोके थे 30 रन

जिस मुकाबले में वैभव ने करीम जानत को 30 रन मारे थे वो आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला था, उसमें राजस्थान को 8 विकेट से जीत मिली थी. गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. ये बड़ा टारगेट था, लेकिन जब वैभव क्रीज पर उतरे तो उन्होंने पहली बॉल से चौके-छक्के लगाना शुरू कर दिया. वैभव ने 38 बॉल पर 101 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे. यह ऐतिहासिक पारी थी. वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे.

वैभव ने ऐसे बटोरे थे 30 रन

वैभव ने इस मुकाबले में राजस्थान की पारी के 10वें ओवर में करीम को निशाने पर लिया था. उस ओवर की 6 बॉल पर बाउंड्री आई थी. वैभव ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले थे. ओवर खत्म होने के बाद कुछ ऐसा दिखा था. 6 4 6 4 4 6.

  • पहली गेंद लेग स्टंप पर आई बॉल को वैभव ने फ्लिक करके डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया था. ये छक्का था.
  • फिर दूसरी बॉल स्लो थी, जिस पर वैभव ने बल्ला घुमाया और मोटा किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट के पीछे जाकर गिरी और बाउंड्री के बाहर चली गई. जिस पर चौका आया था.
  • तीसरी बॉल लो फुल टॉस थी, जिसे वैभव ने फ्लिक करके छक्के के लिए भेज दिया था.
  • चौथी बॉल पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा और बॉल बटलर के ऊपर से चौके के लिए चली गई.
  • 5वीं गेंद को वैभव ने ऑफ स्टंप के बाहर से लाकर लॉन्ग ऑफ की बाउंड्री पर भेज दिया.
  • ओवर की आखिरी बॉल धीमी गति से आई थी, जिसके लिए वैभव पहले से ही तैयार थे और उन्होंने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया था.

करीम जनत के नाम दर्ज हुआ था ये शर्मनाक रिकॉर्ड

करीम जानत को जब डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में 30 रन पड़े तो वो इस लीग में सबसे महंगा डेब्यू ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ये रिकॉर्ड उन्हें आज भी दर्द देता होगा. इस मामले में उन्होंने भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने साल 2019 में पंजाब के लिए केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था. तब सुनील नरेन और क्रिस लीन ने उनके खिलाफ 25 रन कूट डाले थे. 

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी पर RR ने यूंही नहीं खेला था 1.10 करोड़ का दांव, साल 2023 से थी मैनेजमेंट की नजरें

Champions Trophy 2025: यूं ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत गई टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने किया था बड़ा ‘त्याग’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.