वैभव सूर्यवंशी ने जिसके 1 ओवर में कूटे थे 30 रन, अब उसने 5 छक्के लगाकर गेंदबाजों को रूलाया, देखें VIDEO
Karim Janat 52 run: आईपीएल 2205 में वैभव सूर्यवंशी का तूफान आया था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब शतक ठोका था तो एक गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बटोरे थे. अब इसी खिलाड़ी ने बल्ले से 26 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली और छक्कों की बारिश कर दी.
                                Karim Janat 52 run: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का जलवा रहा. राजस्थान के लिए 14 साल के अनजान लड़के ने कई दिग्गज बॉलर्स के होश उड़ाए थे. 18वें सीजन में वैभव ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि सब देखते रह गए. वैभव के तूफान में अफगानिस्तान टीम का एक स्टार ऑलराउंडर भी फंसा था, उसके एक ओवर में वैभव ने 30 रन कूट डाले, ये उस खिलाड़ी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था, क्योंकि वो आईपीएल में अपना पहला ही मैच खेलने उतरा था. जब उसे 30 रन पड़े तो दूसरा मौका नहीं मिला. अब इसी खिलाड़ी ने बल्ले ले जलवा दिखाया है और गेंदबाजों की खूब पिटाई की है.
हम जिसकी बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंड करीम जानत हैं, जो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. शुभमन गिल की कप्तानी में उन्होंने डेब्यू किया था. वैभव के खिलाफ 30 रन लुटाने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला. इन दिनों ये खिलाड़ी अफगानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट ‘श्पगीजा क्रिकेट लीग’ में खेल रहा है. यहां वो बूस्ट डिफेंडर्स टीम का हिस्सा हैं.
किसके खिलाफ बनाए 52 रन
20 जुलाई को लीग के मैच नंबर 4 में करीम जानत ने बूस्ट डिफेंडर्स के लिए खेलते हुए स्पीन घर टाइगर्स के खिलाफ 3 चौके और 5 छक्कों के दम पर 52 रन कूटे. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए. उन्होंने विपक्षी टीम के नसीर खान, फरीद अहमद को निशाने पर लिया. करीब की 52 रनों की तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए हैं.
Karim Janat puts the stage on 🔥 with an electrifying half-century! 👏#Shpageeza | #SCLX | #XBull | #Etisalat | #SGTvBD pic.twitter.com/C7GfpymQMQ
---Advertisement---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 20, 2025
जब वैभव ने करीब को ठोके थे 30 रन
जिस मुकाबले में वैभव ने करीम जानत को 30 रन मारे थे वो आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला था, उसमें राजस्थान को 8 विकेट से जीत मिली थी. गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. ये बड़ा टारगेट था, लेकिन जब वैभव क्रीज पर उतरे तो उन्होंने पहली बॉल से चौके-छक्के लगाना शुरू कर दिया. वैभव ने 38 बॉल पर 101 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे. यह ऐतिहासिक पारी थी. वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे.
6,4,6,4,4,6 BY VAIBHAV SURYAVANSHI AGAINST KARIM JANAT 🤯
— VIKAS (@Vikas662005) April 28, 2025
30 Run Over by Vaibhav Suryavanshi 🔥 #RRvsGT pic.twitter.com/PevWFa2div
वैभव ने ऐसे बटोरे थे 30 रन
वैभव ने इस मुकाबले में राजस्थान की पारी के 10वें ओवर में करीम को निशाने पर लिया था. उस ओवर की 6 बॉल पर बाउंड्री आई थी. वैभव ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले थे. ओवर खत्म होने के बाद कुछ ऐसा दिखा था. 6 4 6 4 4 6.
- पहली गेंद लेग स्टंप पर आई बॉल को वैभव ने फ्लिक करके डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया था. ये छक्का था.
 - फिर दूसरी बॉल स्लो थी, जिस पर वैभव ने बल्ला घुमाया और मोटा किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट के पीछे जाकर गिरी और बाउंड्री के बाहर चली गई. जिस पर चौका आया था.
 - तीसरी बॉल लो फुल टॉस थी, जिसे वैभव ने फ्लिक करके छक्के के लिए भेज दिया था.
 - चौथी बॉल पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा और बॉल बटलर के ऊपर से चौके के लिए चली गई.
 - 5वीं गेंद को वैभव ने ऑफ स्टंप के बाहर से लाकर लॉन्ग ऑफ की बाउंड्री पर भेज दिया.
 - ओवर की आखिरी बॉल धीमी गति से आई थी, जिसके लिए वैभव पहले से ही तैयार थे और उन्होंने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया था.
 
Wow, what a knock!
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) April 28, 2025
14-year-old Vaibhav Suryavanshi smashes 100 runs in just 35 balls! Future star of Indian cricket? #VaibhavSuryavanshi pic.twitter.com/XjJWFins6b
करीम जनत के नाम दर्ज हुआ था ये शर्मनाक रिकॉर्ड
करीम जानत को जब डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में 30 रन पड़े तो वो इस लीग में सबसे महंगा डेब्यू ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ये रिकॉर्ड उन्हें आज भी दर्द देता होगा. इस मामले में उन्होंने भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने साल 2019 में पंजाब के लिए केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था. तब सुनील नरेन और क्रिस लीन ने उनके खिलाफ 25 रन कूट डाले थे.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी पर RR ने यूंही नहीं खेला था 1.10 करोड़ का दांव, साल 2023 से थी मैनेजमेंट की नजरें