IPL 2025: आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों की बात करें तो हर किसी की जुबान पर मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का नाम सामने आता है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं लेकिन आरसीबी 17 सीजन के बाद एक खिताब भी नहीं जीत पाई है. यहां तक की आईपीएल के लकी चार्म माने जाने वाला खिलाड़ी भी विराट की टीम की किस्मत नहीं बदल पाया. इस बार ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलता हुआ दिखाई देगा. आप भी ये सोच रहे होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं तो चलिए आपको भी बताते हैं.
आईपीएल में टीमों का ‘लकी चार्म’
लेग स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा को आईपीएल में लकी चार्म माना जाता है. साल 2016 में उनकी मौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन बनी थी. इसके बाद साल 2017 में वो मुंबई में शामिल हुए तो टीम ने खिताब अपने नाम किया. साल 2018 में वो सीएसके की टीम से जुड़े और टीम ने धोनी की कप्तानी में टाइटल जीत लिया.
इसके बाद साल 2023 और 2024 में वो आरसीबी की टीम से जुड़े लेकिन इस सालों में टीम खिताब नहीं जीत पाई. इसी के चलते हम ये कह रहे हैं कि 3 टीमों को चैंपियन बनाने वाला भी नहीं बदल पाया आरसीबी की किस्मत.
आईपीएल 2025 में MI की तरफ से खेलेंगे
कर्ण शर्मा को इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने खरीदा है. उनको 50 लाख के बेस प्राइस पर ही खरीद लिया गया क्योंकि मुंबई के अलावा किसी और टीम ने उनको खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. आईपीएल में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो 4 टीमों की तरफ से उन्होंने 84 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 76 विकेट झटके हैं. साल 2024 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए वो 9 मैचों में केवल 7 विकेट ही झटक पाए थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: केएल राहुल की वजह से अक्षर पटेल बनेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, जानें इनसाइड स्टोरी