Bengaluru Stampede: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रही. आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी ने बेंगलुरु में रोड शो करना चाहा, लेकिन वो कैंसिल हो गई. इसके बाद बेंगलुरु की टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया. हालांकि, इस जश्न के दौरान भगदड़ मच गई और 11 लोगों की जान चली गई और 56 लोग घायल हो गए.
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने RCB मैनेजमेंट और कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इसके बाद KSCA ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और एफआईआर रद्द करने की मांग की, जिसपर कोर्ट ने उसे राहत दे दी है.
KSCA को हाईकोर्ट से मिली राहत
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष रघु राम भट और कुछ दूसरे अफसर शुक्रवार को कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने कोर्ट से कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम वाली भगदड़ में जो FIR दर्ज की गई है, उसे खारीज कर दिया जाए. कोर्ट ने भी सुनवाई करते हुए फिलहाल कहा कि अगली तारीख तक किसी भी अधिकारी पर कोई सख्त कार्रवाई न की जाए.
दरअसल, पुलिस ने गुरुवार को RCB, एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और KSCA के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद ही KSCA कोर्ट चला गया. हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि जब तक अगली सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक इन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
Bengaluru stampede | Karnataka High Court grants protection from arrest to Karnataka State Cricket Association (KSCA) officials after they approached the Court seeking quashing of the case registered against KSCA management over the incident
— ANI (@ANI) June 6, 2025
9 जून को होगी सुनवाई
बेंगलुरु पुलिस ने RCB और DNA एंटरटेनमेंट के चार अधिकारियों को हिरासत में लिया है. जिनमें RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले और DNA कंपनी के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार भी शामिल हैं. इनमें से कुछ को बेंगलुरु एयरपोर्ट (KIA) से पकड़ा गया. फिलहाल पूछताछ चल रही है, बाकी आगे देखा जाएगा क्या करना है. अब कर्नाटक हाईकोर्ट आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख निखिल सोसले की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर 9 जून को सुनवाई करेगा.
Bengaluru stampede | Karnataka HC to hear on June 9, Marketing and Revenue Head of the Royal Challengers Bengaluru (RCB), Nikhil Sosale's petition challenging his arrest.
— ANI (@ANI) June 6, 2025
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित-विराट के बिना कैसी दिखेगी टीम इंडिया? पहले मैच की संभावित प्लेइंग 11