Bengaluru Stampede: कर्नाटक ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, विराट कोहली का भी लिया नाम, जानें रिपोर्ट में क्या कहा?
Bengaluru Stampede: आईपीएल 2025 के बाद बेंगलुरु में चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर पिछले दिनों काफी बवा मचा था. अब इस पूरे मामले में कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है. जिसमें कई गंभीर लापरवाहियों का जिक्र है.

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु में मची भगड़द का मामला एक बार फिर चर्चा में आया है. इस पूरे केस में कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ही जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें विराट कोहली के नाम का भी जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने वीडियो में फैंस से फ्री में विक्ट्री परेड में आने की अपील की थी. कर्नाटक सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी. भीड़ ज्यादा होने से भगदड़ मची, जिसमें 11 लोगों की जान गई और 50 घायल हुए.
प्रदेश सरकार ने ये रिपोर्ट में एक और बड़ी बात कही. सरकार की तरफ से कहा गया कि आयोजन को अचानक रद्द करने से हिंसा भड़क सकती थी और शहर में कानून-व्यवस्था बिगड़ जाती. प्रदेश सरकार ने 15 जुलाई को हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी. कोर्ट में कहा था कि वे रिपोर्ट को गोपनीय रखना चाहते हैं, लेकिन कोर्ट ने कहा कि ऐसी गोपनीयता के लिए कोई कानूनी आधार नहीं है.
रिपोर्ट में क्या-क्या कहा गया?
सिद्दरमैया सरकार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरसीबी मैनेजमेंट ने आईपीएल फाइनल मुकाबला जीतने के बाद 3 जून को पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन, यह बस एक सूचना मात्र थी. मैनेजमेंट में कानूनी तौर पर इजाजत नहीं मांगी थी. कानून के मुताबिक, ऐसी इजाजत आयोजन से कम से कम सात दिन पहले लेनी होती है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आरसीबी ने पुलिस से परामर्श किए बिना अगले दिन सुबह 7.01 बजे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश की सूचना दी गई और जनता को विजय परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया, जो विधान सौध से शुरू होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में समाप्त होगी. इसके बाद सुबह 8 बजे एक और ट्वीट को दोहराया गया.
Karnataka Govt submits Chinnaswamy stampede status report to HC, RCB blamed for excessive turnout
— ANI Digital (@ani_digital) July 17, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/3SiUsaGi4Y#KarnatakaGovt #Chinnaswamystampede #RCB pic.twitter.com/BHM9c8cCW5
विराट कोहली का नाम भी लिया गया
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बड़ी संख्या में भीड़ जमा होने के पीछे विराट कोहली का वीडियो भी एक बड़ा कारण था.रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट, जो कि बड़े खिलाड़ी हैं, ने वीडियो के माध्यम से लोगों से विक्ट्री परेड में आने के लिए अपील की थी, यही वजह है कि बड़ी संख्या में फैंस जमा हो गए.
कैसे मची थी भगदड़?
दरअसल, आईपीएल 2025 में आरसीबी चैंपियन बनी थी. उसने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल जीता था. ये पहली बार था जब वो टीम पूरे 17 साल बाद पहला खिताब जीतने में सफल रही थी. इसलिए फैंस ने जोरों से जश्न मनाया. 3 जून को खिताब जीतने के बाद 4 जून 2025 को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर शाम को खिताब जीतने की खुशी में विक्ट्री परेड निकाली गई थी. फिर स्टेडियम में घुसने की कोशिश में कई लोगों ने दीवार फांदने की कोशिश की. एंट्री गेट पर हजारों की भीड़ मौजूद थी. सड़क पर भी लाखों लोग जमा थे. तभी अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें 11 लोगों की जान गई और 33 घायल हुए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल का वो हथियार, जो 11 साल बाद मैनचेस्टर में दिखाएगा जलवा? लॉर्ड्स में हार के बाद भी बना था हीरो
पाकिस्तान ने दिखाई ‘दादागिरी’, सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज को दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला