---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे के बाद महाराजा ट्रॉफी का रोमांच, करुण नायर-मयंक अग्रवाल समेत एक्शन में होंगे ये स्टार खिलाड़ी

Maharaj Trophy 2025: इंग्लैंड के दौरे के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अब इस नए टूर्नामेंट में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे. कौन सी है ये लीग और कब होगी इसकी शुरुआत आइए आपको भी बताते हैं.

Maharaj Trophy 2025
Maharaj Trophy 2025

Maharaja Trophy 2025: टीम इंडिया का इंग्लैंड का दौरा खत्म हो चुका है और अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है. ये टी20 लीग भी रोमांच से भरपूर होने वाली है. कर्नाटक स्टेट एसोसिएशन (KCC) की तरफ से टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस बार ये इसका चौथा सीजन होगा और भारत के कई स्टार खिलाड़ी भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे. क्रिकेट फैंस के लिए ये लीग बड़ा रोमांच लेकर आने वाली है. आइए आपको भी बताते हैं कि इस लीग की शुरुआत कब से होने वाली है. करुण नायर-मयंक अग्रवाल समेत और कौन-कौन से स्टार खिलाड़ी इसमें खेलते हुए दिखेंगे आइए आपको भी बताते हैं.

कब से शुरू हो रही महाराजा ट्रॉफी?

महाराजा ट्रॉफी के चौथे सीजन की शुरुआत 11 अगस्त से होने वाली है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. 30 मुकाबले लीग स्टेज के होंगे तो वहीं 3 मुकाबले प्लेऑफ के होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीजन के सभी मुकाबले मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वाडेयार के मैदान पर ही खेले जाएंगे.

---Advertisement---

टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें एक दूसरे से खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. टीमों के नाम कुछ इस प्रकार हैं.

---Advertisement---

मैसूरु वॉरियर्स

बेंगलुरु ब्लास्टर्स

मैंगलोर ड्रेगन्स

गुलबर्गा मिस्टिक्स

हुबली टाइगर्स

शिवमोग्गा लायंस

ये स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम

पिछले साल करुण नायर की कप्तानी में मैसुरू वॉरियर्स की टीम ने टाइटल अपने नाम किया था. इस बार भी टीम ने उनको रिटेन किया है और वो ही कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे. इसी के साथ इंग्लैंड के दौरे पर उनके साथ टीम इंडिया का हिस्सा रहे प्रसिद्ध कृष्णा को भी वॉरियर्स ने रिटेन किया है. मनीष पांडे भी इस सीजन नायर की कप्तानी में खेलेंगे. इनके अलावा हर किसी की नजरें बेंगलुरु ब्लास्टर्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पर रहेंगी. टीम ने उन्हें इस सीजन रिटेन किया है और एक बार फिर वो कप्तानी करेंगे. 

टूर्नामेंट में दिखेंगे ये बड़े नाम

देवदत्त पडिक्कल – हुबली टाइगर्स,
अभिनव मनोहर – हुबली टाइगर्स,
मनीष पांडे – मैसूरु वॉरियर्स,
करुण नायर – मैसूरु वॉरियर्स,
प्रसिद्ध कृष्णा – मैसूरु वॉरियर्स,
मयंक अग्रवाल – बेंगलुरु ब्लास्टर्स,
श्रेयस गोपाल – मैंगलोर ड्रेगन्स

ये भी पढ़िए- विराट-रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज होगी आखिरी! विश्व कप 2027 के लिए BCCI ने रख दी ये बड़ी शर्त

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.