8 साल के इंतजार के बाद करुण नायर ने तोड़ी चुप्पी, अश्विन के सामने किया बड़ा खुलासा
IND vs ENG: टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर की 8 साल के बाद वापसी हो रही है. इसी के साथ उन्होंने अश्विन को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है.

IND vs ENG: टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इंग्लैंड का ये दौर कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास माना जा रहा है. इस बार टीम इंडिया में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर की वापसी हो रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद कई खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. इसी के साथ 20 जून को होने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में भी उनकी जगह लगभग पक्की ही है.
इसके अलावा इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. अब उन्होंने अश्विन को दिए गए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा कर दिया है. “उन्होंने कहा मेरे साथ जिस तरह की घटनाएं घटी उसे देखते हुए साल 2022 मेरे लिए काफी डार्क था. मेरे लिए वो एक बहुत इमोशनल दौर था…”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए ट्रेन से लीड्स पहुंची टीम इंडिया, बुमराह समेत ये खिलाड़ी आए नजर