‘…मेरे लिए जवाब देना काफी मुश्किल’, टीम इंडिया से बाहर हुए करुण नायर का पहला रिएक्शन आया सामने
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया में करुण नायर को जगह नहीं मिल पाई है. इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन एक बार फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसको लेकर उनका पहला रिएक्शन सामने आया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा...

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. स्क्वाड ऐलान के बाद एक खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, वो हैं करुण नायर. उनको इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में जगह मिली थी.
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. इस सीरीज से उनके बाहर होने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है? टीम से बाहर होने के बाद अब उनका पहला रिएक्शन सामने आ चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Karun Nair dropped..!!
— VIKAS (@Vikas662005) September 25, 2025
Karun Nair Innings in Eng Test Series.
– 17(32), 57(109), 14(33), 40(62), 26(46), 31(50), 20(54) & 0(4).
Inn. – 8 || Runs – 205 || Avg. – 25.62
Cricket gives him another chance, but he fails to count it. pic.twitter.com/Kf8k3yxYBO
‘मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी’
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद करुण नायर का पहला स्टेटमेंट सामने आ चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए नायर खुद मैनेजमेंट के इस फैसले से निराश नजर आए. उन्होंने कहा, “हां, मुझे भी सेलेक्शन की उम्मीद थी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरे लिए इसका जवाब देना काफी मुश्किल है. आपको शायद सेलेक्टर्स से पूछना चाहिए कि वो क्या सोच रहे हैं. आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में मैंने फिफ्टी बनाई थी, जो कि और कोई नहीं कर पाया था. मैंने टीम के लिए योगदान दिया और टीम ने जीत भी हासिल की थी. इन सब चीजों के अब कोई मायने नहीं हैं.”
क्यों नहीं हुआ टीम में उनका चयन?
करुण नायर का वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में चयन न होने को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने साफ तौर पर कहा दिया कि हमें उनसे इससे ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. वो कहते हैं, “हमें उनसे थोड़ी और उम्मीद थी. उन्होंने दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेले. हमें लगता है कि पडिक्कल टीम के लिए इस समय ज्यादा योगदान दे पाएंगे. हम हर किसी को 15 से 20 टेस्ट मैच देने पर विचार कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इंग्लैंड के दौरे पर हमें उनसे ज्यादा उम्मीद थी.”
इंग्लैंड के दौरे पर हुए थे फ्लॉप
करुण नायर इंग्लैंड के दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने खेले 4 मैचों में महज 205 रन ही बनाए थे और उनका औसत 25.62 का रहा था. इस दौरे पर वो केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए थे जो कि उन्होंने आखिरी मैच की पहली पारी में लगाया था.