टीम इंडिया ने ठुकराया तो अब इस टीम ने अपनाया, इस टूर्नामेंट में अपना दम दिखाएंगे करुण नायर
8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर की टीम इंडिया से तो छुट्टी हो गई है लेकिन अब उनको एक और टीम में जगह मिली है. 2 साल के बाद वो अब इस टीम में वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में कौन सी ये टीम है और वो कब से वो इसके लिए खेलते हुए दिखेंगे. पढ़िए पूरी खबर

Karun Nair: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी करने वाले करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं किया गया. इसके लिए चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने साफ किया कि टीम को उनसे ज्यादा की उम्मीद थी. ऐसे में टीम इंडिया से पत्ता कटने के बाद करुण नायर को अब इस टीम में मौका मिला है. उन्होंने 2 सत्र के बाद एक बार फिर से कर्नाटक की टीम में वापसी की है, जिसमें वो मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेलते हुए दिखेंगे. इससे पहले तक वो सीजन के लिए विदर्भ की टीम के लिए खेल रहे थे.
🚨 BREAKING 🚨
Karnataka has announced its squad for the 2025–26 Ranji Trophy 🏆
Karun Nair makes a return to the state side after his stint with Vidarbha.(Sportskeeda). pic.twitter.com/wIltFJXNBa---Advertisement---— pankaj meena (@pankajmeen75939) October 7, 2025
घरेलू क्रिकेट में कमाल के हैं आंकड़े
करुण नायर की कर्नाटक की टीम में वापसी हो चुकी है. आगामी रणजी सीजन के लिए उनको स्क्वाड में जगह मिली है. विदर्भ के लिए खेले 2 सीजन उनके लिए बेहद ही कमाल के रहे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अब तक 120 मैच खेले हैं. इस दौरान खेली 194 पारियों मे उन्होंने 48.73 की शानदार औसत से 8675 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक 37 अर्धशतक भी निकले हैं.
मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेलेंगे
विदर्भ के लिए करुण नायर कप्तानी कर रहे थे लेकिन कर्नाटक की टीम में उनको मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेलना होगा. इसी के साथ राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम का कप्तान बनाया गया है. रणजी के नए सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है, जिसमें कर्नाटक का सामना सौराष्ट्र से होगा.
इंग्लैंड दौरे पर नहीं चला था बल्ला
करुण नायर को लंबे अरसे के बाद टीम इंडिया में मौका मिला था लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए. इस दौरे पर मैनेजमेंट ने उनको 4 मैचों में खेलने का मौका दिया. नंबर 3 से लेकर निचले क्रम में भी उनको खिलाया गया लेकिन पूरे दौरे पर वो महज एक अर्धशतक लगा पाए थे. सीरीज में खेले 4 मैचों की 8 पारियों में नायर 205 रन ही बना पाए थे लिहाजा अगली सीरीज से उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, विशक विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, अभिलाष शेट्टी, एम वेंकटेश, निकिन जोस, अभिनव मनोहर, कृतिक कृष्णा (विकेटकीपर), केवी अनीश, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी