---Advertisement---

 
क्रिकेट

उधर इंग्लैंड में बिजी है ‘गिल सेना’, इधर 3 खिलाड़ियों ने टीम बदलकर चौंकाया, लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

IND vs ENG: एक तरफ भारतीय टीम लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है, तो दूसरी तरफ तीन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम को बदलने का फैसला किया है.

Karun Nair
Karun Nair

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजर इस बड़ी सीरीज पर टिकी हैं. इसी बीच तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी टीम बदलकर कर सबको चौंका दिया है. इनमें से एक खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल है. इन्होंने अपनी घरेलू टीम बदलने का फैसला किया है. तो आइए जानते हैं किन 3 खिलाड़ियों ने अपनी टीम बदली है और अब वे किस टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.

करुण नायर और जितेश शर्मा ने बदलेंगे अपनी टीम

करीब 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापस कर रहे करुण नायर और जितेश शर्मा ने अचानक अपनी घरेलू टीम बदलने का फैसला किया है. नायर और जितेश घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने विदर्भ के लिए काफी दमदार प्रदर्शन किया है और टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई है. लेकिन अब उन्होंने टीम को छोड़ने का फैसला किया है.

---Advertisement---

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नायर अब कर्नाटक के लिए खेलेंगे, जबकि जितेश बड़ौदा की टीम से जुड़ सकते हैं. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन अब इनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है. बता दें कि, रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में नायर ने विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 9 मैचों में कुल 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे. वहीं, जितेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी की थी. उनके नाम फर्स्ट क्लास में 661 रन हैं.

आदित्य सरवटे ने भी बदली टीम

पिछले घरेलू सीजन में केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले अनुभवी ऑलराउंडर आदित्य सरवटे ने अपनी टीम को छोड़ना का फैसला किया है. वह आगामी सीजन में छत्तीसगढ़ के लिए खेलते नजर आएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के सचिव विनोद कुमार ने इस बात की पुष्टि की है और उन्हें NOC भी मिल गई है. विदर्भ के रहने वाले सरवटे पिछले साल केरल में चले गए थे.

---Advertisement---

उन्होंने केरल के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें रणजी ट्रॉफी का फाइनल भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने 217 रन बनाए और 34 विकेट भी अपने नाम किए. इससे पहले वे विदर्भ के लिए खेलते थे और वे 2017-18 और 2018-19 सीजन में लगातार दो रणजी ट्रॉफी जीतने वाली विदर्भ टीम का हिस्सा थे. 35 वर्षीय सरवटे अब तक 70 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2175 रन और 310 विकेट विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें- SL vs BAN: 2 पारियां, दोनों में शतक, 24 चौके-2 छक्के ठोक रचा इतिहास, श्रीलंका में छा गया ये खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.