Karun Nair: भारतीय स्टार बल्लेबाज करुण नायर लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेला था और तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में ढेरों रन बनाकर उन्होंने अपनी वापसी का रास्ता खोल दिया है.
खबर आ रही है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का उन्हें जल्द ही इनाम मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करुण नायर को इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है.
इंडिया ए में मिल सकता है मौका
दरअसल, मई-जून में इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैच खेलने हैं, जो भारतीय सीनियर टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले होंगे. ऐसे में करुण नायर को इसमें मौका मिल सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, BCCI की सिलेक्शन कमेटी घरेलू क्रिकेट में उनकी दमदार प्रदर्शन से खुश है. अगर उन्होंने यहां भी शानदार प्रदर्शन किया, तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में उनकी एंट्री पक्की हो सकती है. यानी वह जल्दी ही दोबारा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं.
🚨 KARUN NAIR FOR ENGLAND TOUR 🚨
– Karun Nair likely to be included in the India A team for the England tour. [PTI] pic.twitter.com/9ryPIwnj1f---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 27, 2025
घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धमाल
रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए खेलते हुए करुण नायर ने 2024 सीजन में 58 की औसत से 860 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. उन्होंने फाइनल मैच में 135 और 85 रन की पारियां खेली थीं. इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 5 शतकों की मदद से 779 रन ठोके. इस वक्त करुण नायर आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
करुण नायर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में करुण नायर ने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 374 रन और वनडे 46 रन दर्ज है. उन्होंने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और करीब एक साल खेलने के बाद वह भारतीय टीम से बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK के खिलाफ पूरा होगा विराट कहली का ये बड़ा सपना? पिछले 17 सालों से कर रहे इंतजार