Vidarbha vs Maharashtra: फिर गरजा करुण नायर का बल्ला, इन 2 बल्लेबाजों ने भी जमाए शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 88 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ साथ टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े हैं.

Vidarbha vs Maharashtra: भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटका ने हरियाणा को हराते हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बना ली है. दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वो 18 जनवरी को फाइनल मैच कर्नाटका के खिलाफ खेलेगी.
विदर्भ के कप्तान करुण नायर (Karun Nair) ने एक बार फिर से टीम के लिए तूफानी पारी खेली और अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. उनके साथ साथ टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन पारियां खेलते हुए शतक जड़े. जिसके दम पर अहम सेमीफाइनल के मुकाबले में विदर्भ ने 380 रन ठोंक डाले.
करुण नायर का ताबड़तोड़ फॉर्म जारी
विदर्भ के कप्तान करुण नायर (Karun Nair) ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाज करते हुए 44 गेंदों में 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. इस पूरे टूर्नामेंट में करुण नायर बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अब तक खेली 7 पारियों में उन्होंने 752 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं और 6 पारियों में वो नाबाद ही वापस लौटे हैं.
KARUN NAIR IN VHT 2024-25. 🔥
– 752 runs at an average of 752. 🤯pic.twitter.com/qa4fmSCa64---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करण नायर का प्रदर्शन
रन | गेंद | विपक्षी |
---|---|---|
122* | 108 | जम्मू कश्मीर |
44* | 52 | छत्तीसगढ़ |
163* | 107 | चंडीगढ़ |
111* | 103 | तमिलनाडु |
112 | 101 | उत्तर प्रदेश |
122* | 82 | राजस्थान |
88* | 44 | महाराष्ट्र |
सलामी बल्लेबाजों ने जड़े शतक
विजय हजारे के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ की शुरूआत बेहद ही शानदार रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौर्य और यश राठौड़ ने शतक जड़ टीम को ठोस शुरूआत दिलाई. ध्रुव शौर्य ने 120 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली तो वहीं यश राठौड़ ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 224 रन बनाए. इसके बाद जितेश शर्मा की 51 रनों की आतिशी पारी और करुण नायर (Karun Nair) की 88 रनों की पारी के दम पर विदर्भ ने 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बना डाले.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में Shubman Gill की जगह लेने को तैयार ये 3 खिलाड़ी, लगातार कर रहे रनों की बारिश