KCL 2025 के फाइनल में पहुंची सचिन बेबी की टीम, सेमीफाइनल में 10 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
KCL 2025: केरल क्रिकेट लीग 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एरीज़ कोल्लम सेलर्स ने त्रिशूर टाइटंस को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. इस मुकाबले में त्रिशूर की टीम को महज 86 रनों पर ही ढेर हो गई थी और फिर सेलर्स ने 9.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया

KCL 2025: केरल क्रिकेट लीग 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एरीज़ कोल्लम सेलर्स ने त्रिशूर टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. सचिन बेबी की कप्तानी वाली टीम ने त्रिशूर पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में सेलर्स की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया. सेलर्स ने पहले त्रिशूर की टीम को महज 86 रनों समेट दिया और फिर 9.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया और शान से फाइनल में एंट्री कर ली.
महज 86 रनों पर ढेर हुई त्रिशूर टाइटंस की टीम
तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में एरीज़ कोल्लम सेलर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित भी हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी त्रिशूर टाइटंस की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर देखते ही देखते पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. टीम ने 36 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था, इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
त्रिशूर की ओर से ओपनर आनंद कृष्णन ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली, जबकि उनके साथी अहमद इमरान ने 13 रन बनाए. इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और टीम महज 86 रनों पर ढेर हो गई. वहीं, सेलर्स के लिए पवन राज, अमल एजी, विजय विश्वनाथ और अजयघोष एन.एस. ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान सचिन बेबी और शराफुद्दीन को एक-एक सफलता मिली.
एरीज़ कोल्लम सेलर्स ने 10 विकेट से जीता मैच
87 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी एरीज़ कोल्लम सेलर्स ने सिर्फ 9.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया. टीम के लिए ओपनर भरत सूर्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 31 गेंदों पर 56 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी जड़े. वहीं, उनके साथी ओपनर अभिषेक नायर ने 28 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए. इस तरह सेलर्स की टीम ने त्रिशूर को एकतरफा अंदाज में हराया और 10 विकेट से मैच जीतकर फाइनल का टिकट हासिल किया.