---Advertisement---

 
क्रिकेट

कौन हैं सलमान निजार? जिसने 12 गेंदों में 11 छक्के जड़कर मचाई तबाही, 330 के स्ट्राइक रेट से ठोक दिए इतने रन

Who is Salman Nizar: केरल क्रिकेट लीग 2025 में सलमान निजार नाम के एक बल्लेबाज ने ऐसा तहलका मचाया की हर कोई दंग रह गया. सलमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आखिरी 12 गेंदों में 11 छक्के जड़े दिए. उन्होंने महज 26 गेंदों पर 86 रनों की धुआंधार पारी खेली.

Salman Nizar
Salman Nizar

Who is Salman Nizar: टी20 क्रिकेट में अक्सर तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिलती है, लेकिन केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. शनिवार को अडानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स और कालीकट ग्लोबस्टार्स के बीच हुए मैच में सलमान निजार नाम के बल्लेबाज ने ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई दंग रह गया.

इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी कालीकट की टीम 18 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 115 रन बना पाई थी. तब सलमान 17 रन पर खेल रहे थे और टीम दबाव में थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे. सलमान ने 12 गेंदों में 11 छक्के लगाकार तहलका मचा दिया है. उन्होंने महज 26 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 छक्के जड़े और एक भी चौका नहीं लगाया.

---Advertisement---

आखिर दो ओवर में ठोक दिए 71 रन

कालीकट ग्लोबस्टार्स के सलमान निजार ने अडानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और आखिरी दो ओवर में 71 रन ठोक डाले. 19वें ओवर में सलमान ने गियर बदलते हुए तिरुवनंतपुरम के तेज गेंदबाज बासिल थम्पी पर टूट पड़े. उन्होंने इस ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े और अकेले दम पर 31 रन बटोरे. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. इसके बाद आखिरी ओवर में सलमान ने कहर बरपाया और मैच पूरी तरह पलट गया.

उन्होंने गेंदबाज अभिजीत प्रवीण वी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा, जिसके बाद एक वाइड और नो बॉल आई. फिर सलमान ने लगातार 5 गेंदों को स्टेडियम को बाहर भेजते हुए लगातार 6 छक्कों का कमाल कर दिखाया. उन्होंने सिर्फ 20वें ओवर में 40 रन कूट डाले. सलमान ने 26 गेंदों में नाबाद 86 रन ठोके, जिसमें 12 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 330.77 का रहा. उनकी इस धुआंधार पारी के दम पर कालीकट ने 20 ओवर में 186 रन का स्कोर खड़ा किया और 13 रन से मैच अपने नाम कर लिया.

---Advertisement---

कौन हैं सलमान निजार?

सलमान निजार का जन्म 30 जून 1997 को केरल के थालास्सेरी में हुआ था. वह एक बांए हाथ के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2015 में असम के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2017 में लिस्ट ए और 2018 टी20 में पदार्पण किया. अपने पहले टी20 मैच में सलमान सिर्फ 6 रन बना सके थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया.

सलमान ने अब तक खेले 27 टी20 मैचों में 45 की औसत और 146.57 के स्ट्राइक रेट से 450 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99* का रहा है. वहीं, फर्स्ट क्लास में उन्होंने अब तक खेले 32 मैचों में 40.86 की औसत और 46.46 के स्ट्राइक रेट से 1471 रन बनाए हैं. जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले फिटनेस टेस्ट देने बेंगलुरु पहुंचे शुभमन गिल और रोहित शर्मा, जानें विराट कोहली कब जाएंगे?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.