Who is Ahammed Imran: कौन है 19 साल का ये लड़का, जिसने संजू सैमसन का जलवा किया फीका, हर मामले में चल रहा आगे
Who is Ahammed Imran: केरल क्रिकेट को एक उभरता हुआ सितारा मिला है. जो दूसरे सीजन में कमाल की बैटिंग कर रहा है. 19 साल के इस खिलाड़ी ने संजू सैमसन का जलवा भी फीका कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे...
                                Who is Ahammed Imran: इन दिनों केरल क्रिकेट लीग 2025 के दूसरे सीजन की धूम है. एशिया कप 2025 से ठीक पहले इस टूर्नामेंट में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे संजू ने बल्ले से तबाही मचा रखी है. पहले संजू ने 121 रन कूटे और फिर एक दिन बाद 89 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर फैंस का खूब मनोरंजन किया और एशिया कप 2025 के लिए ओपनिंग में अपनी दावेदारी मजबूत की, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने संजू से भी ज्यादा रन बनाए हैं. वो लगभग हर मामले में संजू पर भारी पड़ा है. चाहे रन बनाने की बात हो या फिर चौकों की बरसात की. 19 साल के इस लड़के के सामने संजू फीके ही दिखे हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये अनजान बल्लेबाज…
A knock to remember, a 𝗧𝗢𝗡 to cherish 🤌
Ahammed Imran was a complete vibe today!#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/9Uot8HT5QO---Advertisement---— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 23, 2025
केरल क्रिकेट लीग 2025 में अहमद इमरान धमाकेदार फॉर्म में है. सीजन के पहले ही मुकाबले में उन्होंने अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ 44 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 61 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 62.25 की औसत और 162.75 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बना चुके हैं.
केरल क्रिकेट लीग 2025 के हपले चार मैचों में अहमद इमरान का प्रदर्शन?
- पहला मैच- 44 बॉल पर 61 रन, जिसमें 8 चौके शामिल थे
 - दूसरा मैच- 55 हॉल पर 100 रन, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के थे.
 - तीसरा मैच- 14 बॉल पर 16 रन ,जिसमें 3 चौके शामिल थे.
 - चौथा मैच- 40 बॉल पर 72 रन, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
 
🤯 One of the CRAZIEST finishes in KCL!
12 needed off 3️⃣…
Sijomon Joseph: 6,2,4 💥 MATCH WON vs Kochi Blue Tigers 🐯🔥
🌟 19-year-old Ahammed Imran looks like the next big thing from Kerala! 🙌#KCL2025 pic.twitter.com/UtKAHBuHtC---Advertisement---— Cricholic (@Cricholic340626) August 26, 2025
संजू सैमसन से आगे निकले इमरान
19 साल का ये खिलाड़ी इस सीजन गजब के फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन पर भारी पड़ रहा है. संजू जहां 1 लगाकर 223 रन बना चुके हैं तो वहीं इमरान भी एक शतक के दम पर 249 रन कूट चुके हैं. मतलब संजू रन बनाने के मामले में उनसे पीछे हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर विष्णु विनोद का नाम है, जिन्होंने 4 मैचों में 18 छक्के और 10 चौकों के दम पर 181 रन बनाए हैं.
The Orange Cap race is heating up! 🔥
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 25, 2025
Ahammed Imran leads the pack with 161 runs after his sensational ton against the Calicut Globstars, while Salman Nizar is right on his heels with 149.#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/rGwA3lUdj4
इस मामले में भी संजू से आगे हैं अहमद इमरान
केरल क्रिकेट लीग 2025 में अहमद इमरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ ही सबसे ज्यादा चौके 29 चौके लगाने वाले बैटर भी हैं. उनके बल्ले से 9 छक्के भी निकले हैं. सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में संजू सैमसन दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 3 पारियों में 18 चौके लगाए हैं, जबकि इमरान 4 मैचों में 29 चौके मार चुके हैं. मतलब हर मुकाबले में उनके चौकों का औसत 7 का है.
कौन हैं अहमद इमरान?
अहमद इमरान बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बैटर हैं. उनके खेलने का अंदाज आक्रामक है. तिरुवनंतपुरम में जन्मे इस खिलाड़ी की उम्र अभी सिर्फ 19 साल है, लेकिन बल्ला ऐसा चलाता है जैसे उसके पास अच्छा-खासा अनुभव है. अहमद के बल्ले से जब गेंद निकलती है तो नजारा देखने लायक होता है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी कर लेता है. अब तक फर्स्ट क्लास के 2 मैचों में उनके नाम 75 रन हैं, जबकि लिस्ट के 4 मैचों में 98 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: DPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी वेस्ट दिल्ली लायंस, अब 1 स्लॉट के लिए 3 टीमों में संघर्ष जारी
Hanuma Vihari: हनुमा विहारी ने की नई शुरुआत, इस टीम का थामा दामन