---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs SA: 5 विकेट लेकर केशव महाराज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने इतिहास रच दिया है. केशव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट चटकाए और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.

Keshav Maharaj
Keshav Maharaj

Keshav Maharaj 5 Wickets Haul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी से न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि इतिहास भी रच दिया. कैन्स के कैजलीज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों के बड़े अंतर से हराया.

प्रोटियाज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 297 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन कंगारू टीम 198 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत के हीरो केशव महाराज रहे, जिन्होंने सिर्फ 33 रन खर्च करके 5 विकेट लिया और दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं कर पाया था.

---Advertisement---

केशव महाराज ने लिया 5 विकेट हॉल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने 10 ओवर के स्पेल 33 रन देकर 5 विकेट झटके. हालांकि, उन्होंने अपने 4.2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान ही 5 विकेट हासिल कर लिए थे. केशव ने मार्नस लाबुशेन के रूप में पहला विकेट लिया और फिर उन्होंने कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिश, एलेक्स कौरी और एरॉन हार्डी को अपना शिकार बनाया. उन्होंने पहली बार वनडे में पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी स्पिनर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ ही केशव महाराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया. केशव अब साउथ अफ्रीका के 136 साल के क्रिकेट इतिहास के पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर महाराज के अब तक खेले 147 मैचों की 187 पारियों में 304 विकेट चटकाए हैं.

महाराज से पहले साउथ अफ्रीका के लिए शॉन पोलाक, डेल स्टेन, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, कागिसो रबाडा, जैक कैलिस और मोर्ने मोर्केल इस आंकड़े तक पहुंच चुके हैं, लेकिन ये सभी तेज गेंदबाज हैं.

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर

केशव महाराज – 304 विकेट
इमरान तहिर – 291 विकेट
निकी बोजे -196 विकेट
ह्यूग टेफ़ील्ड – 170 विकेट
तबरेज शम्सी – 168 विकेट

ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी

केशव महाराज ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे स्पिनर भी बन गए हैं. इससे पहले रवि शास्त्री, सकलैन मुश्ताक और जिमी एडम्स ने ये कारनामा किया था.

ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर

केशव महाराज- 5/33 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैन्स, 2025
रवि शास्त्री- 5/15 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1991
सकलैन मुश्ताक- 5/29 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1996
जिमी एडम्स- 5/37 बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 1996

ये भी पढ़ें- AUS vs SA: केशव महाराज के ‘पंजे’ से ऑस्ट्रेलिया ढेर, साउथ अफ्रीका ने जीता सीरीज का पहला मुकाबला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.