---Advertisement---

 
क्रिकेट

सरफराज खान की फिटनेस के दीवाने हुए केविन पीटरसन, पृथ्वी शॉ को सरेआम तंज कस दिखाया आईना

Kevin Pietersen on Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन सरफराज खान की फिटनेस देखकर खासे खुश नजर आए. उन्होंने इसको लेकर उनकी जमकर तारीफ की तो वहीं साथ ही पृथ्वी शॉ पर भी इशारों ही इशारों में तंज कस दिया. पढ़िए पूरी खबर

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen

Kevin Pietersen on Sarfaraz Khan: टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने अपना वजन 10 किलो तक कम किया था और अब एक बार फिर से उन्होंने तस्वीर साझा की है जिसे देख इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज केविन पीटरसन काफी इंप्रेस नजर आए. उन्होंने इसे देखते हुए सोशल मीडिया पर सरफराज खान की जमकर तारीफ की. दूसरी तरफ उन्होंने इस एक तस्वीर के जरिए पृथ्वी शॉ पर तंज कस दिया है. उन्होंने ऐसा क्या कहा आइए आपको भी बताते हैं. 

सरफराज की फिटनेस ने खींचा ध्यान

साल 2024 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान ज्यादा दिनों तक टीम में अपनी जगह नहीं बचा पाए. ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनका टीम इंडिया के लिए आखिरी रहा और इंग्लैंड के लिए टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई. इसके बाद से ही वो लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वो पूरी तरह से पतले हो चुके हैं और काफी फिट नजर आ रहे हैं. इसी को देख केविन पीटरसन ने उनकी तारीफ की.

---Advertisement---

पृथ्वी शॉ पर कसा जोरदार तंज

सरफराज की तारीफ करते हुए पीटरसन ने पृथ्वी शॉ को भी आईना दिखाने का काम किया. उन्होंने लिखा, “कमाल का एफर्ट, बहुत बहुत बधाई. मुझे पक्का यकीन है कि आगे आप टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करेंगे. मुझे ये बहुत ही पसंद आया कि आपने अपनी प्राईओरिटीज तय की. कोई इस तस्वीर को प्लीज पृथ्वी शॉ को भी दिखाओ. ऐसा किया जा सकता है.” 

---Advertisement---

पृथ्वी शॉ बीते काफी समय से अपनी कॉन्ट्रोवर्सी के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं. एक समय पर अगला सचिन और सहवाग कहे जाने वाले शॉ अपने खराब व्यवहार के चलते घरेलू टीम में भी अपनी जगह गंवा बैठे थे. इसके बाद अब वो मुंबई के बजाय महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़िए- ENG vs IND 4th Test: बुमराह खेलेंगे या नहीं? सिराज ने कर दिया कंफर्म, खुद के वर्कलोड पर कह गए बड़ी बात

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.