---Advertisement---

क्रिकेट

IND A vs Eng Lions: इंग्लैंड में छाया धोनी की टीम का लड़का, तूफानी गेंदबाजी कर मचाया कोहराम

IND A vs Eng Lions: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. सीएसके के एक गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पूरी इंग्लिश टीम को धराशाई कर दिया. आइए आपको बताते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं.

IND A vs Eng Lions
IND A vs Eng Lions

IND A vs Eng Lions: सीनियर टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए की टीम 2 मैचों की अन ऑफिशियल सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉर्थएम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है. दूसरे मैच की पहली पारी में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली तो वहीं जब बारी गेंदबाजी की आई तो मोर्चा धोनी की टीम के एक खिलाड़ी ने संभाला. आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

इंग्लैंड में छाए खलील अहमद

तेज गेंदबाज खलील अहमद को इस सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन जैसे ही उन्हें दूसरे मैच में खेलने का मौका मिला उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. पहली पारी में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. उन्होंने इस दौरान 19 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 70 रन खर्च किए. 

---Advertisement---

इंडिया ए का शानदार प्रदर्शन

इंडिया ए ने दूसरे अन ऑफिशियल टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस को पीछे धकेल दिया. पहले बल्लेबाजी में केएल राहुल ने शतक जड़ते हुए 168 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली. उनके साथ ध्रुव जुरेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. इंडिया ए ने पहली पारी में 348 रनों का स्कोर बनाया.

---Advertisement---

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लायंस की टीम ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की लेकिन मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए पूरी टीम को 327 रनों पर समेट दिया. दूसरी पारी में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े. 

ये भी पढ़िए- 6,6,6,6,6… शेफर्ड-होल्डर ने उतारा इंग्लिश गेंदबाज का खुमार, छह गेंदों में ठोक डाले 31 रन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts