---Advertisement---

 
क्रिकेट

38 साल की उम्र में कीरोन पोलार्ड ने T20 में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं है कोई खिलाड़ी

Kieron Pollard: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में कीरोन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया. इस खिताबी मुकाबले में पोलार्ड ने 4 कैच लपके और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. वह ऐसा कारनामा करने वाले पूरी दुनिया में पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Kieron Pollard
Kieron Pollard

Kieron Pollard World Record: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड भले ही 38 साल के हो गए हों, लेकिन वह अब भी किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके पोलार्ड का अब भी टी20 लीग्स में जलवा बरकरार है. CPL 2025 के फाइनल में उन्होंने ऐसा खेल दिखाया कि सब हैरान रह गए.

प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पोलार्ड ने फील्डिंग में गजब की फूर्ती दिखाई और कुल 4 कैच लपके. इसी के साथ उन्होंने T20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह ऐसा कारनामा करने वाले पूरी दुनिया में पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं.

---Advertisement---

T20 में पोलार्ड ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

CPL 2025 के फाइनल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए कीरोन पोलार्ड ने बल्ले और फील्डिंग से धमाल मचाया. फाइनल में पोलार्ड ने सिर्फ 12 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 21 रन ठोके. इससे पहले उन्होंने 4 कैच पकड़कर मैच का पूरा रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया. इस तरह पोलार्ड ने T20 क्रिकेट में 400 कैच का जादुई आंकड़ा छू लिया.

टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पोलार्ड के आसपास भी कोई नहीं है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड मिलर काबिज हैं, जिन्होंने 321 कैच लपके हैं. वहीं, जोस बटलर 287 कैच के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

---Advertisement---

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी

401* – कीरोन पोलार्ड (2006-2025), 708 पारी
321 – डेविड मिलर (2008-2025), 531 पारी (1 कैच बतौर विकेटकीपर)
287 – जोस बटलर (2009-2025), 465 पारी (204 कैच बतौर विकेटकीपर)
286 – क्विंटन डी कॉक (2011-2025), 404 पारी (268 कैच बतौर विकेटकीपर)
275 – ड्वेन ब्रावो (2006-2024), 573 पारी

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 5वीं बार जीता खिताब

22 सितंबर को प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 3 विकेट से हराकर 5वीं बार CPL ट्रॉफी अपने नाम की. इस मैच में वॉरियर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए थे. टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं, राइडर्स की टीम ने 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पोलार्ड का योगदान इतना दमदार रहा कि उन्हें सीजन का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

CPL 2025 का जीत के साथ ही पोलार्ड ने एक और अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए. यह उनका 18वां T20 खिताब था. इस मामले में उन्होंने हमवतन और दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (17 खिताब) को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: पाकिस्तान दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, 3 नए खिलाड़ियों को मिला मौका, दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से की वापसी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.