किरोन पोलार्ड ने टी20 में बना डाला अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते क्रिकेटर
Kieron Pollard creates History: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने छक्कों का ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो कि उनसे पहले कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया था. इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में MI फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा किया है. पढ़िए पूरी खबर
Kieron Pollard creates History: वेस्टइंडीज का धाकड़ टी 20 खिलाड़ी किरोन पोलार्ड हर किसी को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में नए विश्व रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. 38 साल के हो चुके पोलार्ड का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंटरनेशनल टी20 लीग में MI एमिरेट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने एक अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उनसे पहले दुनिया का कोई भी क्रिकेटर ये कमाल नहीं कर पाया था. धोनी-रोहित और कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी उन्होंने छक्के जड़ने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. पोलार्ड अब बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
Stat Alert 🚨
Kieron Pollard becomes the first player in history to smash 300 sixes as captain in T20s 🔥💥
A landmark moment for one of the format’s greatest leaders and power-hitters.#AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/PDJr4PyDnQ---Advertisement---— International League T20 (@ILT20Official) December 27, 2025
बतौर कप्तान टी20 में पूरे किए 300 छक्के
किरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 300 छक्के पूरे करने का कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है. इंटरनेशनल टी20 लीग में पोलार्ड दुबई कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं. टी20 क्रिकेट में अगर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो टॉप 5 की लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शुमार है. पोलार्ड के बाद फाफ डु प्लेसिस का नाम है. उन्होंने बतौर कप्तान 210 मैचों में 286 छक्के जड़े हैं. इसके बाद भारत के एम एस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है.
कप्तानी में टीम का शानदार प्रदर्शन
किरोन पोलार्ड की कप्तानी में MI एमिरेट्स की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है. पोलार्ड ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. इस पारी में उन्होंने स्पिनर वकार सलामखिल के एक ही ओवर में 30 रन ठोक दिए. 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI एमिरेट्स की टीम ने बिना किसी परेशानी के 16.4 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया.