6,6,6,6,6,6,6…तबाही का दूसरा नाम बने किरोन पोलार्ड, CPL में झमाझम हुई छक्कों की बरसात, वीडियो वायरल
CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग में बीती रात किरोन पोलार्ड नाम का तूफान आया. उन्होंने 8 गेंदों में 7 छक्के जड़ते हुए एक कमाल की पारी खेली. उनके इस तूफान के आगे सभी विपक्षी गेंदबाज बेबस नजर आ रहे थे. आप भी यहां देखें वायरल वीडियो

CPL 2025: वेस्टइंडीज के दिग्गज टी20 ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना दम दिखा रहे हैं. 38 साल की उम्र में भी उनके बल्ले से छक्के बरस रहे हैं. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 8 गेंदों में ही 7 छक्के जड़ तहलका मचा दिया. मैच में उनकी बल्लेबाजी के दौरान सभी गेंदबाज उनके आगे बेबस नजर आए. पोलार्ड ने भी बिना किसी कोताही के लंबे-लंबे छक्के जड़े और महज 29 गेंदों में ही खेल डाली इतने रनों की तूफानी पारी.
पोलार्ड के बल्ले से छक्कों की बारिश
किरोन पोलार्ड को टी20 क्रिकेट में खतरनाक क्यों माना जाता है इसका जवाब एक बार फिर से उन्होंने अपने बल्ले से ही दिया. सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी पारी में कुल 8 गगनचुंबी छक्के जड़े. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 224.14 के स्ट्राइक रेट से 65 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी के दम पर इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने जीत भी हासिल की.
POLLY POWERRR!!! 💪🇹🇹
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2025
Kieron Pollard raises yet another CPL fifty! 🙌#CPL25 #CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport #TKRvSKNP #RepublicBank pic.twitter.com/huJek5r4cL
पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 3 में आते हैं. अब उन्होंने कई लीग में खेलना बंद कर दिया है लेकिन वो क्या काबिलियत रखते हैं ये उन्होंने एक बार फिर साबित किया है.
TKR ने मैच में हासिल की जीत
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पोलार्ड और कप्तान पूरन की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन बाद में नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने मैच पर दबदबा बना लिया. टीम 20 ओवरों में महज 167 रन ही बना पाई. इसी के साथ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ये मुकाबला 12 रनों से अपने नाम कर लिया.
टीम ने किया प्लेऑफ में क्वालीफाई
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स इस बार निकोलस पूरन की कप्तानी में खेल रही है. टीम ने इस बार 7 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस सीजन टीम शानदार लय में नजर आ रही है और खिलाड़ी एकजुट होकर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है.