महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज टी 20 शतक, चौकों-छक्कों की बारिश कर इस भारतीय बल्लेबाज ने बना डाला महारिकॉर्ड
Kiran Navgire Fastest Century: भारत की स्टार खिलाड़ी किरण नवगिरे ने विस्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. उन्होंने महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. महज 34 गेंदों का सामना करते हुए घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ये कमाल किया है.

Kiran Navgire Fastest Century: भारत की एक महिला खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने का काम किया है. महिला क्रिकेट के इतिहास में उनसे पहले ये कमाल कोई नहीं कर पाया था. दरअसल, भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट का दौर चल रहा है. पुरुष क्रिकेटर के साथ-साथ महिला क्रिकेटर भी आए दिन नए आयाम छू रही हैं. इसी बीच महारष्ट्र की किरण नवगिरे ने महिला टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ रनों की बारिश की और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.
34-ball hundred from Kiran Navgire!
In a chase of 111, she scored 106 off just 35 balls.
14 fours and 7 sixes.
Unbelievable hitting!
After a poor start to the tournament, this was some comeback!#DomesticCricket pic.twitter.com/QdkJIHxc8X---Advertisement---— Ananya Upendran (@a_upendran11) October 17, 2025
महिला टी20 ट्रॉफी में बना ये रिकॉर्ड
महिला टी20 ट्रॉफी में पंजाब और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में किरण नवगिरे ने अपने बल्ले की धाक जमाते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 34 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया. अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के लगाए. महिला क्रिकेट इतिहास के किसी भी फॉर्मेट में ये सबसे तेज शतक है. किरण ने न्यूजीलैंड की सोपी डिवाइन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. साल 2021 में डिवाइन ने 36 गेंदों में शतक जड़ा था.
अकेले दम पर ही जिता दिया मैच
पंजाब की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में महाराष्ट्र की सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे ने अकेले दम पर ही मैच को खत्म कर दिया. उन्होंने 35 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जिता कर ही वापसी लौटीं.
साल 2022 में वो टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर चुकी है और अभी तक उन्होंने 6 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. इसी के साथ वो विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के लिए भी खेलती हैं. वो हमेशा से ही अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं.