---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 से पहले KKR ने किया बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के ‘दोस्त’ को बनाया नया हेड कोच

Abhishek Nair: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को अपना नया हेड कोच बनाया है. नायर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसका आधिकारिक ऐलान किया है.

Abhishek Nayar-Rohit Sharma
Abhishek Nayar-Rohit Sharma

Abhishek Nayar KKR New Head Coach: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा बदलाव किया है. KKR ने आगामी सीजन के लिए टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को अपनी टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. नायर चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ लिया था.

वहीं, नायर इससे पहले टीम के लिए असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने पिछले साल ही फ्रेंचाइजी में वापसी की थी. नायर को हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स ने भी अपना हेड कोच बनाया है.

---Advertisement---

अभिषेक नायर बने KKR के नए हेड कोच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर अपना अभिषेक नायर को हेड कोच बनाने का ऐलान किया. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, “अभिषेक 2018 से नाइट राइडर्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमारे खिलाड़ियों को तराशा है. खेल के प्रति उनकी समझ और खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव हमारे विकास में महत्वपूर्ण रहा है. हम उन्हें मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालते हुए और केकेआर को उसके अगले अध्याय में ले जाते हुए देखकर रोमांचित हैं.”

कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव

42 साल के पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते थे और साल 2009 में भारत की तरफ से 3 वनडे भी खेला था. उन्होंने साल 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. वहीं, कोचिंग की बात करें तो उनके पास अच्छा खासा अनुभव है. नायर को 2018 में केकेआर एकेडमी का हेड कोच नियुक्त किया गया था. इसके बाद वे मुख्य टीम के सहयोगी स्टाफ में सहायक कोच के रूप में शामिल हुए. उन्होंने CPL 2022 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया था.

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के रूप में किया है काम

इससे पहले अभिषेक नायर टीम इंडिया के लिए असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने दोस्त रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को फॉर्म वापस हासिल करने में मदद की है. नायर और रोहित को अच्छा दोस्त भी माना जाता है. वे फिलहाल हिटमैन की फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं. उनकी मदद से रोहित ने हाल ही में अपने 10 किलो से ज्यादा वजन कम किया है.

IPL 2025 में केकेआर का प्रदर्शन

तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाका रही थी. केकेआर ने लीग स्टेज में खेले 14 मैचों में से सिर्फ 5 मैच जीते थे और पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 8वें नंबर पर अपना सफर खत्म किया था. हालांकि, टीम 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के कॉन्ट्रैक्ट में हुआ बड़ा बदलाव, PCB ने 157 खिलाड़ियों को किया शामिल, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.