6,6,6,6… KKR के 25 साल के खिलाड़ी ने मचाई तबाही, पारी के पहली 4 गेंदों पर ही जड़ दिए लगातार 4 छक्के
Luvnith Sisodia: कर्नाटक के बल्लेबाज लवनीत सिसोदिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए पारी की शुरुआत की और कृष्णप्पा गौतम की गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़ दिए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Luvnith Sisodia: क्रिकेट के मैदान पर एक ओवर में 6 छक्के और आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगते तो आपने देखा होगा, लेकिन किसी पारी के पहले ओवर के शुरुआती 4 गेंदों पर लगातार चार छक्के लगते कभी नहीं देखा होगा. अब कर्नाटक के 25 साल के बल्लेबाज लवनीत सिसोदिया ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है.
सिसोदिया आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं, वह अब अपने धमाकेदार शॉट्स की वजह से सुर्खियों में हैं. बुधवार (20 अगस्त) को खेले गए महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 के मैच में सिसोदिया ने बल्ले से तबाही मचाई दी. उन्होंने क्रीज पर आते ही पहले ही चार गेंदों पर लगातार 4 छक्के ठोक डाले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पहली चार गेंदों पर ठोक दिए लगातार 4 छक्के
मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलबर्गा मिस्टिक्स की ओर से लवनीत सिसोदिया पारी की शुरुआत करने उतरे. उन्होंने मैदान पर आते ही धमाल मचा दिया और पहली चार गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी. उन्होंने कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर पहला बड़ा शॉट खेला और फिर अगली तीन गेंदों पर भी छक्के जड़ दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
LUVNITH SISODIYA IN THE FIRST 4 BALLS OF THE INNINGS:
– 6,6,6,6 in Maharaja Trophy 🤯🔥 pic.twitter.com/6NnobbenMx---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 20, 2025
बता दें कि, सिसोदिया ने इस मैच में सिर्फ 13 गेंदों में 37 रन ठोक डाले, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल थे. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 211 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
सिसोदिया का टी20 रिकॉर्ड
सिसोदिया ने अब तक कुल 15 टी20 मैच खेले हैं और 9 पारियों में 124 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 127.83 का है. वहीं, महाराजा ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने अब तक 7 मैचों में 165 रन बनाए हैं. इस दौरान 11 चौके और 16 छक्के लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 201.22 का रहा.