IPL 2025: नियम में बदलाव से भड़क उठा KKR मैनेजमेंट, BCCI से कर दी शिकायत, जानें पूरा मामला
IPL 2025: बीसीसीआई ने बारिश से प्रभावित होने वाले मैचों के लिए नियम में बदलाव करते हुए इंतजार के समय को बढ़ा दिया है. इससे केकेआर काफी नाराज है और उसकी तरफ से बीसीसीआई को लेटर लिखकर इसकी शिकायत की है.

IPL 2025: आईपीएल में इस सीजन बारिश का कहर भी देखने को मिला और कई मुकाबले इसके खराब मौसम के चलते नहीं हो पाए. फिलहाल, प्लेऑफ के अलावा 8 मैचों का खेल बाकी है और सभी मुकाबलों को प्लेऑफ के लिए अहम माना जा रहा है. ऐसे में बारिश की वजह से खलल ने पड़े बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया और बाकी बचे हुए मैचों के लिए अतिरिक्त इंतजार के समय को 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया. इसका सीधा मतलब ये है कि अगर बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी होती है तो दो घंटे तक इंतजार किया जा सकेगा. बोर्ड के इस फैसले से कोलकाता नाइट राइडर्स का मैनेजमेंट काफी नाराज नजर आया और इसको लेकर शिकायत तक कर डाली. आइए आपको भी समझाते हैं कि पूरा मामला क्या है.
KKR WRITES TO THE BCCI. ✍️
– KKR expressed their displeasure over mid season rule change.
– A 2 hour extra time might've helped their cause Vs RCB to get a possible 5 overs match.
– They believe such inconsistencies are not good for the IPL. (Cricbuzz). pic.twitter.com/I006USGbZ5---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2025
नियम में बदलाव से निराश है केकेआर
केकेआर की तरफ से आखिरी समय पर इस नियम में बदलाव को लेकर बीसीसीआई से शिकायत की है. केकेआर के मुताबिक ये नियम शुरू से ही होना चाहिए था क्योंकि अगर ऐसा होता तो उनकी टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में होती. 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच का मुकाबला भी बारिश के चलते नहीं हो पाया था और फ्रेंचाइजी का इस सीजन प्लेऑफ का सपना टूट गया था.
बीसीसीआई को किया शिकायत का मेल
इसको पूरे मामले को लेकर केकेआर के सीओओ वैंकी मैसूर ने बीसीसीआई को एक मेल लिखा. इसमें उन्होंने लिखा, “बीच सीजन में इ तरह के बदलाव जरूरी हो सकते हैं लेकिन ऐसे बदलावों को लागू करने के लिए कंसिस्टेंसी दिखाई जा सकती थी. जब सीजन का दूसरा चरण शुरू हुआ था ये बात साफ थी कि 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच में बारिश की भारी संभावना है. उस दिन का फॉरकास्ट हर किसी को पता था. 120 मिनट ज्यादा होने से संभावना थी कि कम से कम 5 ओवर का खेल ही हो जाए.”
A change in rule for the remaining league games. The rule comes a day before Mi's match vs Dc,which is likely to be interrupted by Rain. Seems fishy to me. pic.twitter.com/BvBg7AhSyJ
— Calma #JacobBethellNation (@Kohlipedia) May 20, 2025
वॉशआउट से खत्म हुआ केकेआर का सफर
मेल में आगे लिखा गया, “मैच वाश आउट हो जाने की वजह से केकेआर का के प्लेऑफ में पहुंचने के सभी दरवाजे बंद हो गए. इस तरह के फैसले और उन्हें लागू करने का तरीका टूर्नामेंट के स्तर के हिसाब से सही नहीं है. मुझे विश्वास है कि आप समझ रहे होंगे कि इसे लेकर हम क्यों परेशान हैं.”
ये भी पढ़िए- IPL 2025: हार के बाद कप्तान धोनी ने गिनाई CSK की खामियां, खिलाड़ियों को लग सकती है ‘मिर्ची’