IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और सभी टीमें जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. शनिवार, 15 मार्च को खेले गए इंट्रा स्क्वाड मैच में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली.
रिंकू ने 33 गेंदों में नाबाद 77 रन ठोके, जबकि रसेल ने सिर्फ 23 गेंदों में 59 रन जड़े. इस दौरान दोनों बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. इस पावर हिटिंग पारी से उन्होंने साबित कर दिया है कि वे इस सीजन भी KKR के लिए डेथ ओवर्स में कहर मचाने को तैयार हैं.
रिंकू-रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
KKR के इस प्रैक्टिस मुकाबले में टीम गोल्ड और टीम पर्पल आमने-सामने थीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्ड टीम ने 215 रन बनाए. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और लवनीथ सिसोदिया ने भी लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके, लेकिन अर्धशतक लगाने से महज 4 रन से चूक गए.
216 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम पर्पल को क्विंटन डिकॉक ने तूफानी शुरुआत दिलाई और 22 गेंदों में 52 रन ठोक दिए. इसके बाद रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की जोड़ी ने कहर बरपाया और टीम ने सिर्फ 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. रिंकू ने 33 गेंदों में नाबाद 77 रन ठोक डाले, जबकि रसेल ने सिर्फ 23 गेंदों में 59 रनों की ताबतोड़ पारी खेली. इसके अलावा, रसेल ने गेंदबाजी में भी विकेट चटकाया.
Rinku took charge of the chase 🥵🔥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Catch KKR practice matches and more LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club app! 📲🔗 pic.twitter.com/RtgMl7Xbsb
Every moment of that knock was 🫶🤩
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Catch KKR practice matches and more LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club app! 📲🔗 https://t.co/4aO1mbIJOl pic.twitter.com/IjLcoTT3Iz
रिंकू-रसेल की जोड़ी से बच के रहना बाकी टीमें!
आंद्रे रसेल तो पहले से ही KKR के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते आए हैं, लेकिन अब रिंकू सिंह भी इस रोल में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिंकू सिंह ने 2023 आईपीएल में एक मैच के अंतिम पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर सूर्खियां बटोरी थी. इस सीजन में KKR के फैंस को अंतिम ओवरों में रिंकू और रसेल की जोड़ी जमकर धमाल मचाते हुए देखने को मिल सकती है.
इस इंट्रा-स्क्वाड मैच में दोनों ने साबित कर दिया कि अगर ये जोड़ी डेथ ओवर्स में टिक गई, तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की शामत आनी तय है. KKR को इस सीजन में रिंकू और रसेल से जबरदस्त उम्मीदें होंगी, क्योंकि ये दोनों अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. बता दें कि, अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
Walked in and chose destruction! 40* (19) for Rinku 😮💨🔥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Follow our Knights LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club app! https://t.co/9JbRDlx0kS 📲🔗 pic.twitter.com/9QmTyeoltK
Andre Russell— 59*(23)! Take a bow 🙌
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Practice match LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club App! 📲 https://t.co/4aO1mbIJOl pic.twitter.com/aiLZXzjubx
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: ‘टीम सर्वाइव नहीं कर सकती’, कीवियों से शर्मनाक हार के बाद फैंस ने की बाबर की वापसी की मांग