IPL 2026 ऑक्शन के तुरंत बाद KKR को लगा बड़ा झटका, पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएगा ये 9.2 करोड़ी खिलाड़ी!
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए हुए ऑक्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. टीम ने जिस खिलाड़ी को ऑक्शन में 9.2 करोड़ में खरीदा था वो खिलाड़ी वो पूरा सीजन टीम के लिए नहीं खेल पाएगा. कौन है ये खिलाड़ी और किस कारण से ये पूरा सीजन नहीं खेल पाएगा. आइए आपको भी बताते हैं.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकती हुई नजर आई. ऑक्शन में कई बड़े नामी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए तो वहीं कई युवा सितारे करोड़ों के भाव में बिके. इस बार के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी थी और उनका ऑक्शन बेहद ही शानदार रहा. ऑक्शन के तुरंत बाद सामने आ रही जानकारी के अनुसार केकेआर के लिए मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को 9.2 करोड़ में खरीद लिया है जो कि आईपीएल का पूरा आगामी सीजन नहीं खेल पाएगा. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा पूरा IPL
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिनी ऑक्शन में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ में खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच मुस्तफिजुर के लिए जमकर बिडिंग हुई लेकिन अंत में कोलकाता ने बाजी मारी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मुस्तफिजुर आईपीएल 2026 का पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे. इसका कारण बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज होगी. 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक वो आईपीएल में उपलब्ध नहीं होंगे. बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज को लेकर अभी आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. टी20 सीरीज में तो मुस्तफिजुर एक अहम खिलाड़ी हैं लेकिन वनडे सीरीज से वो बाहर हो सकते हैं. ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 सीरीज के बाद उनको एनओसी दे सकता है.
मुस्तफिजुर का आईपीएल में प्रदर्शन
मुस्तफिजुर रहमान ने साल 2016 में सनराइजर्स की तरफ से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. पिछले सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें केवल 3 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया था. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 9.2 करोड़ में खरीद आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा बांग्लादेशी खिलाड़ी बना दिया है. टूर्नामेंट में खेले 60 मैचों में मुस्तफिजुर 65 विकेट चटका चुके हैं.