KKR vs GT: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की टीम बड़ी जीत दर्ज करने के लिए उतरी है. ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में सभी की नजरें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हुई हैं. इस मुकाबले के दौरान ही गिल से बेहद पर्सनल सवाल कर लिया है. आईपीएल 2025 के बीच टॉस प्रजेंटर ने गिल से शादी के बारे में सवाल पूछ लिया. जिसको सुनकर शुभमन हैरान रह गए.
Danny Morrison – You're looking good, wedding bells around the corner? Getting married soon?
Shubman Gill – No, nothing like that. pic.twitter.com/2wtfF2HmN0---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2025
क्या शुभमन गिल करने वाले हैं शादी?
गुजरात टाइटंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब टॉस करने के लिए उतरे तो उनसे टॉस प्रजेंटर डैनी मॉरिसन से हैरान करने वाला सवाल पूछा. टॉस हारने के बाद जब गिल प्रजेंटर डैनी के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा, ‘आप अच्छे दिख रहे हैं. क्या शादी का प्लान है? क्या आप जल्द ही शादी करने वाले हैं.’ जिसके जवाब में शुभमन गिल हंसने लगे और जवाब में नहीं कहा. शुभमन गिल की पर्सनल लाइफ बहुत ज्यादा चर्चा में बनी रहती है. गिल का नाम सारा तेंदुलकर और सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर
केकेआर के खिलाफ बल्ले से भी चमके कप्तान गिल
मुकाबले में टॉस हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी और 55 गेंदों में 90 रन बनाए. जिसमें 10 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. साई सुदर्शन ने भी उनका साथ दिया और 52 रन बनाए. अंत में जोस बटलर ने भी अहम 41 रन जोड़े. जिसकी मदद से ही गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 198 रन बनाए थे. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल बेहद मुश्किल में नजर आ रही है. टीम को 40 गेंदो में 96 रनों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: LSG vs DC: ऋषभ पंत प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव, क्या अक्षर भी इस खिलाड़ी का कराएंगे कमबैक?