कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 रन से शानदार जीत दर्ज की है. 238 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 234 रन बनाए.
IPL 2025, KKR vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 21 कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने 4 रनों से जीत दर्ज की. केकेआर में खेले गए इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए हैं. इसके जवाब में कोलकाता ने इतने ही ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आई थी लेकिन ईडन गार्डन्स में लखनऊ ने बाजी मारी. केकेआर को 18वें सीजन में ये तीसरी हार मिली है. वहीं लखनऊ को इस सीजन में ये तीसरी जीत मिली है.
मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें…
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है. अब केकेआर को जीत के लिए 12 गेंदों में 38 रनों की जरूरत है. इस समय क्रीज पर रिंकू सिंह और हर्षित राणा बने हुए हैं.
केकेआर को 7वां झटका आंद्रे रसेल के रूप में लग चुका है. वो पवेलियन की ओर चल दिए हैं. इस समय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन है.
कोलकाता को छठा झटका लगा है. वेंकटेश अय्यर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
केकेआर को चौथा झटका लग चुका है. रमनदीप सिंह आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
अजिंक्य रहाणे आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने कप्तानी पारी खेली. रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रनों की दमदार पारी खेली.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तूफानी फिफ्टी जड़ दी है.
केकेआर की इनिंग के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 129 रन हो गया है. रहाणे 47 और अय्यर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. रहाणे और अय्यर क्रीज पर बने हुए हैं.
केकेआर को पावरप्ले के तुरंत बाद बड़ा झटका लगा है. ओपनर सुनील नरेन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 13 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने तूफानी शुरुआत की है. टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 90 रन बनाए हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 15 गेंदों में 35 रन और सुनील नरेन 12 गेंदों में 30 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
केकेआर का स्कोर चौथे ओवर में 50 के पार पहुंच गया है. इस समय क्रीज परसुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे बने हुए हैं.
केकेआर को बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए. आकाशदीप ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स की सेना 238 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उतर गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन क्रीज पर आ गए हैं. वहीं आकाश दीप के हाथों में नई गेंद है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के खिलाफ 238 रनों का विशाल टारगेट स्कोर बोर्ड पर लगाया है. टीम की ओर से ओपनर मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली.
Mayhem at the Eden 💥 pic.twitter.com/EpyT4I86OU— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2025लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरा झटका लगा है. अब्दूल समद आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दमदार बल्लेबाजी कर रही है. निकोलस पूरन ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है.
11वें ओवर की दूसरी गेंद पर लखनऊ को पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श और एडेन मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडेन मार्करम और मिचेल मार्श पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा पहला ओवर कर रहे हैं.
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
3 बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ की टीम ने 3 मैच जीते हैं, तो वहीं केकेआर को सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिली है.
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लोबाजों को खूब रास आती है. यहां अक्सर रनों की बारिश देखने को मिलती है. हालांकि स्पिनरों को इस पिच पर मदद मिलती है. जिसके कारण ही दोनों ही टीमें स्पिन विभाग को मजबूत करना चाहेगी. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिलती है. जिसके कारण ही टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जा सकता है. इस पिच पर पिछले 2 सीजन से बड़े स्कोर बनते हुए देखा गया है. पिछले सीजन में 260+ के लक्ष्य का भी आसानी से पीछा हो गया था. हालांकि दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए थोड़ी समस्या पैदा हो सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्सः क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनेल नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्सः मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिगवेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, शमार जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हंगरगेकर, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह.
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनीत सिसौदिया, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉखिया, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया.