इंग्लैंड में केएल राहुल के बल्ले का बोलबाला, 11 साल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय ओपनर
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल के बल्ले से रनों की बारिश हो रही है. ओवल मैच में उन्होंने भारत की तरफ से एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 11 साल से ये कारनामा कोई भी भारतीय ओपनर नहीं कर पाया था.

IND vs ENG: इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाजी खेल पाना किसी चुनौती से कम नहीं होता. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा कर पाता है तो उसे तकनीकी रूप से सक्षम माना जाता है. टीम इंडिया के लिए ऐसे बहुत ही कम बल्लेबाज रहे हैं जो कि इंग्लैंड में टिक कर बल्लेबाजी कर पाए हैं. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने ये काम बखूबी किया है. इसी प्रदर्शन के दम पर राहुल ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक ऐसा कारनामा किया है जो कि पिछले 11 साल से कोई भी सलामी बल्लेबाज नहीं कर पाया था.
Over 1000 deliveries faced by KL Rahul 🙌 #ENGvIND pic.twitter.com/cQ5lDS0SyL
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 31, 2025
11 साल में पहले भारतीय ओपनर
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की है. ओवल टेस्ट में खेलते हुए उन्होंने इस सीरीज में एक हजरा गेंदें खेलने का कारनामा कर दिखाया. 9 पारियों में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. उनसे पहले साल 2014 में मुरली विजय ने कमाल किया था. भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे केवल 3 सलामी बल्लेबाज ही है जिन्होंने इंग्लैंड में सीरीज खेलते हुए एक हजार से ज्यादा गेंदें खेली हों.
इंग्लैंड में सीरीज में हजार गेंद खेलने वाले भारतीय ओपनर
सुनील गावस्कर ने साल 1979 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलते हुए 1199 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने इस सीरीज में 7 पारियां खेलते हुए ये तमाल किया था और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज हैं. इसके बाद 35 साल के लंबे इंतजार के बाद मुरली विजय ने इतिहास को दोहराते हुए ये कमाल किया और अब 11 साल के बाद राहुल इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलते हुए ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं.
सीरीज में राहुल का कमाल का प्रदर्शन
केएल राहुल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनके ऊपर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का नाम है. राहुल ने अब तक खेली 9 पारियों में 58.33 की औसत से 525 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं.