मिल गया विराट कोहली का उत्तराधिकारी! दिग्गज ने बताया कौन नंबर 4 के लिए हैं परफेक्ट बल्लेबाज
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट बताने वाले दिग्गजों की लिस्ट में विश्व कप विनर खिलाड़ी के श्रीकांत का नाम भी शामिल हो गया है. श्रीकांत ने इस सलामी बल्लेबाज को विराट कोहली का असली रिप्लेसमेंट बताया है.

Virat Kohli Retirement: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जब से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. फैंस, बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटी हुई है. कई दिग्गज इसको लेकर अपना अलग-अलग बयान दे रहे हैं. अब इस लिस्ट में विश्व कप विनर खिलाड़ी के श्रीकांत का नाम भी शामिल हो गया है. श्रीकांत ने इस सलामी बल्लेबाज को विराट कोहली का असली रिप्लेसमेंट बताया है.
Krishnamachari Srikkanth picks KL Rahul to bat at 4 in Test cricket. [Pratyush Raj from TOI] pic.twitter.com/MWMX9rBxkZ
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
कौन करेगा विराट कोहली को रिप्लेस?
टेस्ट क्रिकेट में अब कौन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगा. विश्व कप विनर के श्रीकांत से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में कहा, ‘ये एक बड़ा सवाल है. उनके जाने से टीम में खालीपन है. विराट टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े एंबेसडर थे. उन्होंने टेस्ट को जुनून और आक्रामकता के साथ खेला और यही कोहली की महानता भी है. सच कहूं तो चयनकर्ताओं को उन्हें कप्तानी देनी चाहिए थी और उन्हें 2 से 3 और खेलना चाहिए था, लेकिन अब हम केवल उनके अच्छे होने की कामना कर सकते हैं.’ इसी इंटरव्यू में उन्होंने केएल राहुल को नंबर 4 के लिए परफेक्ट बल्लेबाज भी बताया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: टेस्ट से संन्यास के बाद प्रेमानंद महाराज से मिले विराट कोहली, जानें क्या हुई बातचीत?
केएल राहुल की श्रीकांत ने जमकर की तारीफ
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर 4 के लिए परफेक्ट बल्लेबाज बताते हुए के श्रीकांत ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 के बल्लेबाज की बात करें तो मेरे हिसाब से केएल राहुल इस नंबर के लिए परफेक्ट बल्लेबाज हैं. वो आगे चलकर टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाज बन सकते हैं. उनके पास अच्छी टेक्निक है, जिसके कारण टीम मैनेजमेंट को उन्हें बैक करना चाहिए.’ हालांकि घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर का मानना है कि शुभमन गिल का नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ पाना Virat Kohli के लिए हुआ मुश्किल, अब कभी नहीं टूट पाएगा ये रिकॉर्ड