IPL 2025 खत्म होने के बाद क्या है KL Rahul का अगला टारगेट? खुद ही कर दिया बड़ा खुलासा
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल ने आईपीएल खत्म होने के बाद अपने अगले टारगेट के बारे में साफ कर दिया है. उन्होंने टी20 टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर बड़ी बात कही है.

आईपीएल का ये सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और कई टीमों के लिए तो खत्म भी हो चुका है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे केएल राहुल का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा. उन्होंने टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल जीत दिलाई. इसी के साथ अब उनके टी20 टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे भी खुलते हुए नजर आ रहे हैं. टी20 टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर उन्होंने एक बड़ी बात कही है और आईपीएल के बाद टी20 क्रिकेट में अपने नए टारगेट का खुलासा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
टी20 टीम में वापसी चाहते हैं राहुल
स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए केएल राहुल ने टी20 टीम इंडिया में वापसी की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा, “मैं टी20 टीम इंडिया में वापसी करना चाहता हूं और विश्व कप मेरे दिमाग में है. लेकिन अभी के लिए मैं बस खेल को इंजॉय करने की कोशिश कर रहा हूं जैसे भी मैं खेल रहा हूं.” साल 2026 में टी20 विश्व कप होना है और उनकी नजरें इसी पर टिकी हुई हैं.
KL Rahul said – "Yes, I want to get back in the India T20 team and the T20 World Cup is in my mind, but for now it's just trying to enjoy how I'm playing". (Sky Sports). pic.twitter.com/NbZRglstyB
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 26, 2025
शानदार फॉर्म में दिखे राहुल
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम के लिए खेले 13 मैचों में उन्होंने 53.90 की औसत से 539 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े. हालांकि दिल्ली की टीम इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
DC EDIT FOR KL RAHUL. 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
– The new home of KLR. 🙇♂️👏pic.twitter.com/PnYTWuJwNI
राहुल का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 68 पारियों में उन्होंने 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 शतक और 22 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: टॉप-2 की रेस में बढ़ा रोमांच; गुजरात टाइटंस की बढ़ी टेंशन, जानें बाकी टीमों का समीकरण