‘मैं मेंटली और फिजिकली…’, IPL में कप्तानी क्यों नहीं कर रहे केएल राहुल, खुद दिया चौंकाने वाला जवाब
IPL: आईपीएल में केएल राहुल 2 टीमों के लिए कप्तानी कर चुके हैं लेकिन पिछले सीजन उन्होंने दिल्ली की कप्तानी नहीं ली. इसके पीछे क्या वजह थी? उन्होंने किन कारणों के तहत कप्तानी नहीं करने का फैसला किया था इस बात का खुलासा कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा....
IPL: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल मौजूदा समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल में भी कई फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. 2 फ्रेंचाइजी के साथ वो बतौर कप्तान खेले हैं लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने केवल बतौर बल्लेबाज आईपीएल में खेलने का फैसला किया. इसके पीछे की क्या वजह थी और क्या अब वो कभी भी आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. इसका चौंकाने वाला जवाब उन्होंने खुद दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
KL RAHUL’S DIG AT THE LSG OWNERS 🤯
“Captaincy in IPL almost feels like you’re being questioned constantly as to why did you make this change…..why opposition scored 200 and you could only manage 120….why are their bowlers getting more spin.”
Courtesy: @HumansOfBombay pic.twitter.com/zL9w2WNhdL---Advertisement---— Sameer Allana (@HitmanCricket) November 17, 2025
आईपीएल में कप्तान नहीं करना चाहते राहुल?
केएल राहुल आईपीएल में 2 फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए कप्तानी करते हुए रनों का अंबार लगाया लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला पाए. जतिन सप्रू से ह्यूमन ऑफ बॉम्बे शो में बात करते हुए वो कहते हैं, “आईपीएल में कप्तानी करना इसलिए मुश्किल होता है आपको अधिक संख्या में मीटिंग करनी होती हैं, आपको रिव्यू देने होते हैं और ओनरशिप लेवल पर एक्सप्लेनेशन भी देने होते हैं. आईपीएल का सीजन खत्म होने के बाद मुझे ये महसूस हुआ कि मैं मेंटली और फिजिकली थका महसूस करता था, जैसे कि मैंने लगातार 10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला हो.”
‘कोच और कप्तान पर उठते हैं सवाल’
आईपीएल में टीमों के कप्तान और कोच पर काफी जिम्मेदारी होती है. इसे लेकर राहुल कहते हैं, “कोच और कप्तानों से लगातार सवाल किए जाते हैं. कोच मैच के समय मैदान पर होते हैं और उन्हें पता होता है कि क्या स्थिति है. आप केवल कोच और सिलेक्टर्स के प्रति जवाबदेह होते हैं.”
केएल राहुल को इस सीजन के लिए दिल्ली की टीम ने रिटेन किया है. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राहुल को DC ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने कप्तानी करने से मना कर दिया था. राहुल की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने 64 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 31 बार जीत दर्ज की है.