VIDEO: शतक के करीब आकर KL Rahul के साथ हुआ ‘खेला’, बेन स्टोक्स ने ऐसे किया शिकार
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल मैनचेस्टर में खराब किस्मत का शिकार हुए. इस मैच में वो शानदार शतक बनाने के करीब थे लेकिन 90 रन के स्कोर पर आउट हो गए. कैसे बने वो बेन स्टोक्स का शिकार आइए देखते हैं.

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया मैच बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. पहली पारी के बाद 311 रनों से पिछड़ी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के ऊपर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा था. तभी केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक साझेदारी की.
188 रनों की इस पार्टनरशिप में दोनों ही बल्लेबाजों का बराबरी का योगदान रहा लेकिन शतक के करीब आते ही केएल राहुल की किस्मत धोखा दे गई. बेन स्टोक्स की एक जादुई गेंद का वो शिकार बने और अपने करियर का 11वां शतक जड़ने से चूक गए. क्रीज पर आंखें जमने के बाद भी कैसे राहुल स्टोक्स की गेंद को नहीं समझ पाए आइए आपको भी बताते हैं.
Making. Things. Happen.
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2025
Ben Stokes gets one to jag back, stay low and KL Rahul is gone for 90.
🇮🇳 1️⃣8️⃣8️⃣-3️⃣ pic.twitter.com/PbPw1CEFn7
पिच ने कर दिया राहुल के साथ ‘खेला’
मैनचेस्टर की पिच टेस्ट मैच के चौथे दिन से ही अपना रंग दिखाना शुरू कर चुकी थी. कई गेंदें पिच पर अतिरिक्त उछाल ले रही हैं तो वहीं कई गेंदे बिल्कुल उठ ही नहीं रही. ऐसे में बल्लेबाज दोहरी मानसिकता में आ जाता है और ये खुद गेंदबाज को भी नहीं पता होता कि कौन सी गेंद अतिरिक्त उछाल लेगी या कौन सी गेंद नीचे रह जाएगी. बेन स्टोक्स की गेंद पर भी केएल राहुल के साथ यही हुआ. गेंद बहुत कम उछाल के साथ उनके पास तक पहुंची और वो बल्ले से कनेक्शन नहीं बिठा पाए. गेंद सीधे उनके पैड पर लगी और वो एलबीडब्लू आउट हो गए.
राहुल के करियर की यादगार पारी
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल के बल्ले से जमकर रनों की बारिश हो रही है. बल्लेबाजी के दौरान वो बेहद ही शांत दिख रहे हैं और अभी तक पूरी सीरीज में कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज उनको परेशान करता हुआ नहीं दिखा. मैनचेस्टर में उन्होंने कठिन समय में खड़े होकर 230 गेंदों का सामना किया और 90 रनों की पारी खेली.
सरीजी में सबसे रन के मामले में दूसरे नंबर पर
इस सीरीज में खेले 4 मैचों की 8 पारियों में उनके नाम 63.87 की औसत से 511 रन हैं. इस दौरान वो 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. शुभमन गिल के बाद उनके नाम इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं.