IPL: भारत के लिए इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल बल्ले से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2025 में भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके ऊपर दांव खेला था और 14 करोड़ रुपये में टीम में शामिल कर लिया था. सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 539 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 53.90 का रहा था. अब खबर सामने आ रही है कि वो अगले सीजन के टीम बदलने का प्लान बना रहे हैं.
ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि दिल्ली छोड़ने के बाद राहुल अगले सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे. सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राहुल को ट्रेड करने का मन बना रही है. ये ट्रेडिंग या तो खिलाड़ी के बदले खिलाड़ी के रूप में होती है या तो सेम अमाउंट के साथ की जाती है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….