IND vs ENG: लॉर्ड्स में केएल राहुल ने दिखाई ‘क्लास’, खतरे में पड़ा इस दिग्गज का 35 साल पुराना रिकॉर्ड
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया. राहुल लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs ENG, KL Rahul Record: भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. जल्द ही दो विकेट गिरने के बाद, राहुल ने भारतीय पारी को संभाला और मैच के तीसरे दिन शतक जड़ दिया. दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने 117 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली.
यह राहुल के करियर का 10वां टेस्ट शतक रहा और इंग्लैंड में छठा शतक है. इस शतक के साथ ही राहुल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. राहुल ने वो कर दिखाया है, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है. इतना ही नहीं, अब राहुल के पास एक 35 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है.
लॉर्ड्स में केएल राहुल ने रचा इतिहास
लॉर्ड्स टेस्ट में शतक के लगाने के साथ ही केएल राहुल क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस ऐतिहासिक मैदान पर दो टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम लॉर्ड्स में 1-1 शतक है.
इसके अलावा, 33 साल के केएल राहुल, पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल ने इससे पहले 2021 में लॉर्ड्स में 129 रन की पारी खेली थी. लॉर्ड्स में 10 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया है, लेकिन एक से ज्यादा शतक ठोकने का कारनामा अब तक सिर्फ वेंगसरकर और राहुल ही कर पाये हैं.
💯 runs
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
1⃣7⃣7⃣ deliveries
1⃣3⃣ fours
A knock of patience and composure from @klrahul ✨
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/Rde8gXhF5a
लॉर्ड्स पर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
- 3 – दिलीप वेंगसरकर
- 2 – केएल राहुल
- 1 – राहुल द्रविड़
- 1 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन
- 1 – सौरव गांगुली
खतरे में 35 साल पुराना रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में दो शतक ठोकने के साथ केएल राहुल ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर का 35 साल पुराना रिकॉर्ड भी खतरे में डाल दिया है. दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरी पारी अभी बाकी है और अगर राहुल दूसरी पारी में भी शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वे वेंगसकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. दिलीप वेंगसकर ने साल 1979 से लेकर 1990 के अपने करियर में लॉर्ड्स में 4 टेस्ट खेले थे, जिसमें 3 शतक ठोके थे. वहीं, राहुल के पास महज 3 टेस्ट में ही लॉर्ड्स के मैदान पर तीन सेंचुरी ठोकने का मौका है.
SENA देशों में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय ओपनर
लॉर्ड्स में केएल राहुल के शतक ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में उनके करियर के कुल रनों की संख्या 1608 तक पहुंचा दी है. इसी के साथ राहुल अब SENA देशों में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सुनील गावस्कर (2464 रन) से पीछे हैं, जबकि सहवाग (1574) और विजय (1285) से आगे हैं.
Underrated SENA hero of 2020s: KL Rahul becomes 2nd Indian with two or more Test centuries at Lord's
— ANI Digital (@ani_digital) July 12, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/AZQEuMY7ke#KLRahul #LordsTest #ENGvsIND #Cricket pic.twitter.com/yz3dq1eEWX
वहीं, इस शतक के साथ, राहुल के इंग्लैंड में अब तक 6 टेस्ट शतक हो गए हैं और वे सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों की बराबरी कर चुके हैं. उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़ हैं, जिनके नाम 6 शतक हैं.