---Advertisement---

क्रिकेट

Virat Kohli ही नहीं, टीम इंडिया का ये स्टार भी खेलेगा रणजी मैच, जानिए कब होगा मुकाबला?

केएल राहुल कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में हिस्सा ले सकते हैं. यह मैच 30 जनवरी से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ खेला जाएगा. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है.

Team India
Team India

KL Rahul set to play for Karnataka in Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में अपना जलाव दिखा रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायस्वाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बाद अब राहुल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

केएल राहुल कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में हिस्सा ले सकते हैं. यह मैच 30 जनवरी से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ खेला जाएगा. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है.

---Advertisement---

कर्नाटक के लिए खेलेंग रणजी मैच

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल रणजी ट्रॉफी में वापसी करने को तैयार हैं. वह 30 जनवरी से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ मैच में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष रघुराम भट ने इस बात की पुष्टि की हैं. उन्होंने कहा, ” अभी बैंगलुरू में नहीं हूं. लेकिन मुझे मिली जानकारी के अनुसार, केएल राहुल इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

केएल का शानदार रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड

केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. 2013-14 सीजन में उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक के साथ कुल 1033 रन बनाए थे. उस सीजन उन्हें “मैन ऑफ द मैच” से भी नवाजा गया था. इसके अलावा, 2014-15 सीजन में राहुल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 337 रन बनाए, जो कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला तिहरा शतक था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर के दौरान राहुल ने 103 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7262 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं.

ये बड़े स्टार भी उतरेंगे मैदान पर

केएल राहुल के अलावा, अन्य कई स्टार खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी के अगले चरण में हिस्सा लेंगे. मोहम्मद सिराज भी हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं. इसके अलावा, विराट कोहली 12 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करेंगे और रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की टीम के लिए असम के खिलाफ मैच खेलने के लिए फिट हो गए हैं. रियान पराग भी चोट से उबरकर इस मैच में वापसी करेंगे. उन्होंने आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेला था.

आपको बता दें कि, केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज भारतीय टीम की तैयारियों के लिए अहम मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें- रणजी मैच से पहले Virat Kohli की खास तैयारी, पुराने दोस्त के साथ कर रहे कड़ी ट्रेनिंग, RCB से रहा है नाता

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Ind vs Eng
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd T20: क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

View All Shorts