Asia Cup 2025: बाबर आजम क्यों हुए ड्रॉप? जान लीजिए 3 बड़ी वजहें
बाबर आजम को एक बार फिर से पाक टी20 टीम में एशिया कप 2025 के लिए शामिल नहीं किया गया है. मैनेजमेंट का साफ तौर पर मानना है कि उनकी जगह टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा कौन से 3 कारण हैं जिनके चलते बाबर टी20 टीम में फिट नहीं हो पा रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं.

Asia Cup 2025: पाकिस्तान की तरफ से एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई है. टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम की टी20 टीम में वापसी नहीं हो पा रही है और टूर्नामेंट के लिए भी वो स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे. साल 2024 दिसंबर में आखिरी बार वो पाक टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में खेले थे और इसके बाद से उनको टीम में जगह नहीं मिल पाई है. बाबर के टीम से बाहर होने के तीन बड़े कारण सामने आ रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं ये कारण
🚨 PAKISTAN SQUAD FOR ASIA CUP 2025 🚨
– Salman Ali (C), Abrar, Faheem, Fakhar, Rauf, Hasan Ali, Hasan Nawaz, Talat, Khushdil Shah, Haris (WK), Nawaz, Waseem, Farhan, Saim Ayub, Salman Mirza, Shaheen, Sufyan Moqim.
BABAR AZAM & RIZWAN DROPPED FROM THE SQUAD..!!!!! pic.twitter.com/AMzdQVYBoh---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) August 17, 2025
बाबर का स्ट्राइक रेट बना गले की फांस
बाबर आजम के टी20 टीम से छुट्टी का प्रमुख कारण उनका स्ट्राइक रेट रहा है. वो बतौर बल्लेबाज टीम के लिए टी20 में रन तो बना रहे थे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहद ही कम रहा है. उन्होंने टीम के लिए 128 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 129.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. आज के मॉडर्न क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 145 से नीचे रहता है तो उसे खराब ही माना जाता है और इसी के चलते मैनेजमेंट बाबर को छोड़ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रहा है.
बाबर का खराब फॉर्म
बाबर आजम का हालिया फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. टी20 में तो उनको मैनेजमेंट मौका नहीं दे रहा है लेकिन वनडे और टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. वनडे में उनके बल्ले से शतक आखिरी बार साल 2023 में आया था, वो भी नेपाल के खिलाफ. इसके बाद वो 30 वनडे मैच खेल चुके हैं लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उनका प्रदर्शन इसी तरह का रहता है तो जल्द ही वनडे टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
युवा खिलाड़ी कर रहे बेहतरीन प्रदर्शन
बाबर आजम के बाहर होने के बाद टीम में जिन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. टीम के हेड कोच माइक हेसन ने इसे लेकर कहा, “फिलहाल टीम में मौजूद सभी खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. साहिबजादा फरहान को ही देख लें. केवल 6 मैचों में ही उन्होंने 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. इसी तरह सैम अयूब और फखर ने भी प्रदर्शन किया है. हमें वो खिलाड़ी चाहिए जो मैच में इम्पैक्ट छोड़ पाएं.”