---Advertisement---

क्रिकेट

Who is Pratika Rawal: पहले पढ़ाई में हिट, अब बल्ले से सुपरहिट, टीम इंडिया में आते ही ठोक डाले 444 रन

आयरलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में महिला टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 154 रनों की पारी खेल डाली. क्रिकेट के साथ साथ वो पढ़ाई में भी तेज रही हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Pratika Rawal
Pratika Rawal

भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने धमाकेदार पारियां खेलते हुए शतक जड़ा जिसके दम पर भारतीय महिला टीम ने 50 ओवरों में 435 रन का ऐतिहासिक स्कोर बना डाला.

स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों में शतक जड़ इतिहास रचा तो वहीं प्रतिका रावल ने भी 154 रनों की शानदार पारी खेली। 129 गेंदों का सामना करते हुए प्रतिका ने 1 छक्का और 20 चौके जड़ते हुए हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. क्रिकेट के साथ साथ प्रतिका (Pratika Rawal) पढ़ाई में भी तेज हैं और 12वीं में उन्होंने 92 फीसदी अंक हासिल किए थे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

---Advertisement---

क्रिकेट के साथ पढ़ाई में भी अव्वल

भारतीय महिला टीम की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने आयरलैंड के खिलाफ 154 रनों की पारी खेलते हुए हर किसी का ध्यान अपनी तरफ अकर्षित किया है. पिछले साल दिसंबर में वेस्ट इंडीज के साथ हुई सीरीज में उन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू किया था. ये उनकी दूसरी इंटरनेशनल सीरीज ही है और अब तक उन्होंने अपनी काबिलियत से हर किसी को प्रभावित ही किया है. क्रिकेट के साथ साथ प्रतिका पढ़ाई में अच्छी हैं. 12वीं में उन्होंने 92.50 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और फिलहाल वो साइकलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं.

अंपायर पिता ने पहचाना बेटी का टैलेंट

प्रतिका रावल (Pratika Rawal) के पिता अंपायर हैं और उन्होंने क्रिकेट में उनका करियर बनाने में अहम योगदान निभाया है. प्रतिका के पिता का नाम प्रदीप रावल है और वो दिल्ली क्रिकेट संघ में बीसीसीआई-प्रमाणित लेवल- II के अंपायर हैं. उन्होंने प्रतिका के टेलेंट को बखूबी पहचानते हुए क्रिकेट की कोचिंग के लिए भेजा. प्रतिका ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई और इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही उन्होंने यहां भी अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है.

---Advertisement---

प्रतिका का शानदार वन-डे करियर

वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाली प्रतिका (Pratika Rawal) का करियर अभी तक टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने अब तक भारतीय महिला टीम के लिए 6 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने शानदार 74 की औसत के साथ 444 रन बनाए हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई 3 मैचों की सीरीज में उन्होंने 40, 76 और 18 रन ठोंके थे. इसके बाद आयरलैंड की सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 89, 67 और 154 रनों की पारियां खेली. दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया की जीत में उनका योगदान अहम रहा है.

ये भी पढ़िए- Ranji Trophy में कब और कहां मैदान में दिखेंगे Team India के 5 सितारे? नोट कर लीजिए मैच की तारीख

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts