कौन हैं तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू सानिया चंडोक? अरबपति शाही परिवार से है ताल्लुक
अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है. 13 अगस्त को सानिया चंडोक के साथ उनकी सगाई हुई. कौन हैं सानिया और कैसे एक दूसरे को जानते थे दोनों इस खबर में जानिए. जानकारी के लिए बता दें बहुत बड़ा परिवार की बेटी हैं सानिया चंडोक.

Who is Saaniya Chandok: भारतीय क्रिकेट को दुनियाभर में खास पहचान दिलाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. 13 अगस्त को मुंबई में उनकी बचपन की दोस्त और मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक इस खास बंधन में बंधे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार दोनों ही परिवार एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं और इनका दोस्ताना काफी पुराना है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. सानिया चंडोक का नाम बहुत कम लोग ही जानते होंगे क्योंकि वो सोशल मीडिया से दूर ही रहना पसंद करती हैं.
View this post on Instagram---Advertisement---
अरबपति परिवार के आती हैं सानिया
सानिया चंडोक एक बहुत बड़े घराने की बेटी हैं. घई परिवार का बिजनेस अंपायर बहुत बड़ा है. इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे बिजनेस उनके परिवार के ही है. इसके अलावा ग्रैविस गुड फूड्स भी घई परिवार का ही है. सानिया की बात करें तो वो पेट लवर हैं और फिलहाल मुंबई में ही रहती हैं. वो एक पेट सैलून, स्पा और स्टोर, मिस्टर पॉज की फाउंडर भी हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.
बचपन से ही दोस्त हैं सानिया और अर्जुन
सानिया चंडोक और अर्जुन तेंदुलकर बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं. इन दोनों की दोस्ती कुछ इस कदर आगे बढ़ी की अब दोनों जिंदगीभर के लिए एक दूसरे के होने को तैयार दिख रहे हैं. अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर भी सानिया की अच्छी दोस्त हैं और उनके साथ कई बार सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर चुकी हैं.
सगाई में नहीं थे ज्यादा मेहमान
अर्जुन तेंदुलकर की सगाई बड़ी ही शांति से मुंबई में हुई. ज्यादा लोगों को इस खास इवेंट के बारे में पता नहीं था और केवल खास लोगों को ही इसमें इनवाइट किया गया था. जिसमें दोनों परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त शामिल हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही इस बात की जानकारी सामने आई ये खबर आग की तरह फैली.