Rinku Singh Wedding: कैसी शुरू हुई थी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी, पहली बार कहां मिले थे?
Rinku Singh Love Story: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह 8 जून को रिंग सेरेमनी करने की तैयारी कर रहे हैं. सांसद प्रिया सरोज की के साथ लव स्टोरी आगे बढ़ रही है और अब शादी तक बात पहुंच चुकी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इनकी ये स्टोरी कैसे शुरू हुई.

Rinku Singh Love Story: टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी रिंग सेरेमनी को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मछलीपुर से सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की तारीख तय हो चुकी है. 8 जून को दोनों की सगाई की तारीख तय हुई है तो वहीं 18 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में भी बंधने के लिए तैयार हैं. रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम लखनऊ के 5 स्टार होटल में होगा तो वहीं इसके अलावा शादी वाराणसी के ताज होटल में होगी. इन दोनों के बीच प्यार कब और कहा परवान चढ़ा चलिए आपको बताते हैं.
Rinku Singh is set to get engaged with Priya Saroj on 8th June. ( @CricketNDTV ) pic.twitter.com/NrxBGGAK8V
---Advertisement---— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) June 1, 2025
कहां हुई थी पहली मुलाकात?
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. करीब 2 साल पहले दोनों दिल्ली में एक शादी में मिले थे. रिंकू सिंह एक क्रिकेटर की शादी में गए थे और वहीं पर उनकी मुलाकात प्रिया से हुई. प्रिया की सहेली के पिता भी क्रिकेटर हैं और उन्हीं के जरिए इन दोनों में बात शुरू हुई. बात शुरू होने के बाद धीरे धीरे दोनों की बातें प्यार में बदल गई.
जनवरी में हुआ था रोका
इसी साल जनवरी के महीने में पहली बार लोगों को इस रिश्ते के बारे में जानकारी मिली. प्रिया के पिता तूफानी सरोज जो कि एक पूर्व सांसद हैं ने इस रिश्ते को सबके सामने लाया था. उन्होंने उस दौरान साफ किया था कि दोनों की एक दूसरे से बातचीत हो रही है और वो शादी करना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी साफ किया था कि उन्हें इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद जनवरी के महीने में दोनों का रोका भी हो गया था.
Priya Saroj's father said – "Rinku Singh and Priya have known each other for more than a year now. They both liked each other but Needed the consent of their families for their relationship. And Both the families have agreed to this marriage". (PTI). pic.twitter.com/o4PyDgLB6g
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 22, 2025
आईपीएल में खेल रहे थे रिंकू सिंह
रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल 2025 का हिस्सा था. उन्हें टीम ने इस साल मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हालांकि इस बार केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: क्वालीफायर 2 मैच में सूर्यकुमार यादव की होंगी ऑरेंज कैप पर नजरें, सुदर्शन से कितने रन पीछे?